सिरसा में नप चेयरमैन के लिए लक्की चौधरी ने भरा नामांकन, सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी नेता डॉ. अजय चौटाला से लिया आशीर्वाद

जननायक जनता पार्टी की ओर से हरियाणाा में सिरसा नगरपरिषद सिरसा के चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी प्रवीण कुमार तुर्किया (लक्की चौधरी) ने सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ लघु सचिवालय जाकर अपना नामांकन दाखिल किया।
इससे पूर्व उन्होंने अपने तमाम समर्थकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस में पहुंचकर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला से मिलकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भरोसा दिलाया कि वे उनकी नीति पर चलते हुए रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करेंगे और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए दिनरात काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि अब तक शहर की छोटी सरकार के रूप में विख्यात नगरपरिषद में जो विकास के मामले में भेदभाव के काम होते आए, चेयरमैन बनने के बाद उन पर अंकुश लगाया जाएगा और शहर के सभी वार्डों में समान विकास करवाए जाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा, अशोक वर्मा, अमर सिंह ज्याणी, एडवोकेट योगेश मोदी, सुरेंद्र बेनीवाल, सुखमंदर सिहाग, राजेंद्र कसवां, दीपक शर्मा, अनिल कासनिया, दीपक भाटिया, कुलदीप करीवाला, सोहन सिंह, नछत्र सिंह, हमीर सिंह विर्क, कादर खान, संदीप, विक्रम सहारण, गुरतेज सिंह, जयपाल नैन, कुलदीप जांगू, नितिन टांडी, मोनिका सचदेवा, अंकित सचदेवा, राजन बावा तथा वार्ड नंबर 15 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही स्व. सुरेंद्र सचदेवा की पुत्रवधु मोनिका सचदेवा व उनके पति अंकित सचदेवा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।