home page

सिरसा सीडीएलयू में फ़ैशन फैंशन डिजाइन एवं लाइफस्टाइल टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा मैक्रेम कार्यशाला आयोजित

 | 
Macrame workshop organized by Fashion Design and Lifestyle Technology Department at Sirsa CDLU
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के यूनिवर्सिटी स्कूल फ़ॉर ग्रेजुएट्स स्टडीज़ में फ़ैशन डिज़ाइन एवं लाइफ़स्टाइल टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा दो-दिवसीय मैक्रेम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दो-दिवसीय कार्यशाला में सरोज बाला ने बतौर विशेषज्ञ शिरकत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मैक्रेम के प्रयोग से विभिन्न सज्जा सामग्री बनाने के गुर सिखाए।


 इस कार्यशाला में विभाग के छात्र-छात्राओं ने मैक्रेम के आईने, बेल्ट्स, बैग, मटकियाँ एवं घरेलू साज-सज्जा की अन्य सामग्री बनाना सीखा। विशेषज्ञ सरोज बाला ने बताया कि आज का युग उद्यमिता का युद्ध है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर होना चाहिए। मैक्रेम से सुंदर सामान बनाना सीखकर एक लघु उद्योग चलाया जा सकता है। उन्होंने बहुत ही प्रभावशाली तरीक़े से तरह-तरह के नए डिजाइनों की जानकारी दी एवं साथ ही उन्हें तैयार करने की कला भी सिखायी। छात्र-छात्राओं ने भी इस दो-दिवसीय कार्यशाला में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं सिखाई गई विभिन्न सामग्री का निर्माण भी किया। यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रैजुएट स्टडीज़ के डीन प्रोफ़ेसर सुशील कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं में व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ बाहर से आए हुए विशेषज्ञों से बहुत कुछ नया सीखने को भी  मिलता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को इस कार्यशाला में मन लगाकर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया एवं अनुशासन की अहमियत भी सिखायी।


इस कार्यशाला में विभाग की प्राध्यापिका डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. बेअंत कौर एवं डॉ. रुपिंदर कौर ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को नवीनतम एवं व्यवहारपरक जानकारी से परिचित करवाने के लिए एवं उन्हें नई तकनीक सिखाने के लिए विभाग समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
 

WhatsApp Group Join Now