home page

सिरसा के संतनगर में मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार तरीके से समापन, इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

 | 
MAGA Badminton Tournament concludes brilliantly in Santnagar, Sirsa, these players won
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में गांव संतनगर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार तरीके से समापन हुआ। ट्रस्ट के प्रधान हरपिंद्र कूका ने बताया कि इस मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट में देशभर के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की सं या अधिक होने के कारण टूर्नामेंट तीसरे दिन तक चला गया। 

MAGA Badminton Tournament concludes brilliantly in Santnagar, Sirsa, these players won

खिलाड़ियों की अधिकता को देखते हुए जीवननगर की जगजीत सिंह एकेडमी में भी लगातार मैच करवाए गए। इस मौके पर गुरमुख सिंह गैरी कनाडा ने बताया कि 45 से अधिक आयु वर्ग में इंडोर स्टेडियम के खिलाड़ी जितेंद्र सिंह व गुरबचन सिंह ने बाजी मारी, जबकि पुरुष डबल्स में सरमुख और अभय द्वितीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि देशभर से आए खिलाड़ियों ने ट्रस्ट द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की और नशे के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। यही नहीं खिलाड़ियों ने यहां तक कहा कि भविष्य में जब भी प्रतियोगिता होगी, वे जरूर आएंगे। इस मौके पर जगरूप सिंह, दविंद्र सिंह काहलो, दिलबाग सिंह गिल, गुरमुख सिंह विल्खु सहित अन्य ट्रस्ट सदस्य उपस्थित थे।

MAGA Badminton Tournament concludes brilliantly in Santnagar, Sirsa, these players won
ये रहा संपूर्ण परिणाम:
ट्रस्ट सदस्य हरप्रीत सिंह नागरा कनाडा ने प्रतियोगिता के परिणामों बारे बताया कि गर्ल्ज-11 में विजेता दित्या अरोड़ा, प्रथम रनरअप ओजस्वी, द्वितीय रनरअप अरवी सैनी, गर्ल्ज-13 में विजेता ज्योति, प्रथम रनरअप श्रेया संतोष व द्वितीय रनरअप सुखसहज कौर, गर्ल्ज-15 में प्रियांशी चौधरी, गर्ल्ज-17 में संगीत कौर विजेता, प्रथम रनरअप परमीत व द्वितीय रनरअप अवनी, ब्वॉयज-11 में विजेता फ्रेंक, प्रथम रनरअप देवन व निशित कालेकर, ब्वॉयज-13 में समर विजेता, प्रथम रनरअप मयंक व राजीव द्वितीय रनरअप,

WhatsApp Group Join Now

MAGA Badminton Tournament concludes brilliantly in Santnagar, Sirsa, these players won

अंडर-15 ब्वॉयज में रानुश पराशर प्रथम, विरेन प्रथम रनरअप व अर्जुन जागलान द्वितीय रनरअप रहे। इसी प्रकार ब्वॉयज-19 में कृष विजेता, प्रथम रनरअप नमन व द्वितीय जावेंद्रा ज्यानी रहे। अंडर-35 से अधिक में विजेजा शिवम, प्रथम रनरअप राकेश गिरी व द्वितीय आशु, जबकि 45 वर्ष से अधिक वर्ग में विजेजा जतिंद्र सिंह, प्रथम रनरअप आशु खंगनेर व द्वितीय रनरअप राकेश गिरी रहे।