सिरसा में जादूगर सम्राट शंकर को जादू शो के लिए किया आमंत्रित

 | 
Magician Samrat Shankar invited for magic show in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में श्री राधे निष्काम सेवा मंच के मुख्य प्रेरक समाजसेवी सुमन मित्तल ने विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर से मुलाकात की और उन्हें सिरसा में जादू का शो करने के लिए आग्रह किया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सुमन मित्तल ने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर अब तक देश विदेश में जादू के 30 हजार से अधिक शो कर चुके हैं जिनमें से 20 हजार से अधिक शो जरूरतमंदों की सहायता के लिए किए हैं। वो जादू की कला के माध्यम से ना केवल मनोरंजन करते हैं बल्कि समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार करते हुए लोगों को विभिन्न बुराइयों के विरुद्ध जागृत भी करते हैं। 

उसके अतिरिक्त योग के प्रचार प्रसार में भी उनका योगदान अमूल्य है। इस अवसर पर सुमन मित्तल के साथ उनकी धर्मपत्नी दिव्या मित्तल, समाजसेवी नरेश धमीजा सुमन धमीजा, बाबू राम मित्तल, राजन ग्रोवर, मनोज मित्तल, एमपी गर्ग उपस्थित रहे। सम्राट शंकर ने सिरसा में शो के लिए उनके निवेदन पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया।