मजहबी सिक्ख समाज की दिशा व दशा पर चिंतन महासम्मेलन 31 को

ऑल इंडिया मजहबी सिक्ख वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मजहबी सिख समाज की दिशा एवं दशा 31 मई 2025, शनिवार गोल्डन पाम रिजॉर्ट बरनाला रोड, मानसा (पंजाब) में चिंतन महासम्मेलन आयोजित होगा। ऑल इंडिया मजहबी सिक्ख वेल्फेयर एसोसिएशन के कोर्डिनेटर स. सविंद्र सिंह गिल ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि वारिस-ए-कोम सरदार सुखविंदर सिंह डैनी पूर्व विधायक, बंडाला शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि संस्था काफी सालों से मजहबी सिक्ख समाज को जागृत करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम करवाती रहती है। मजहबी सिक्ख समाज सभी बिरादरियों से पिछड़ा समाज है। अधिकतर समाज में मजदूर वर्ग हैं, शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है, आर्थिक दशा बहुत खराब है। सरकारी नौकरियों में नाममात्र लोग हैं। ज्यादातर लोग गांवों में खेती मजदूरी करते हैं।
समाज की दिशा व दशा सुधारने, समाज को नशे व अन्य बुराइयों से दूर करने के लिए सामाजिक समानता, शिक्षा में सुधार, आर्थिक दशा पर चिंतन महा स मेलन आयोजित किया जा रहा है। महास मेलन में समाज के अन्य विषयों सहित राजनीति में भागीदारी पर चर्चा की जाएगी और अपने अधिकारों प्रति जागृत किया जायेगा। उन्होंने मजहबी सिक्ख समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे इस चिंतन महास मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।