Mahakumbh: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोग कर सकते हैं संगम में स्नान, 29 जनवरी 2025 के मुख्य समाचार

Mahendra india news, new delhi
🔸महाकुंभ: मौनी अमावस्या स्नान से पहले भीड़ बढ़ने से मची भगदड़, 17 लोगों की मौत बड़ी संख्या में लोग घायल...
🔸15 से 20 दिन तक अयोध्या न आएं रामलला के भक्त, चंपत राय की श्रद्धालुओं से अपील
🔸महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोग कर सकते हैं संगम में स्नान, श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा
🔸कच्चा माल जाए और फिर हम रेडिमड खरीदें, ऐसा स्वीकार नहीं; कारोबार पर PM की दोटूक
🔸'हर अवैध इमिग्रेंट को डिपोर्ट करूंगी', कनाडा की PM रेस में शामिल होने बाद भारतीय मूल की रूबी ढल्ला ने किया वादा
🔸यमुना में जहर और नरसंहार के दावे का कल रात तक दें सबूत; केजरीवाल को EC का नोटिस
🔸मिनी स्कर्ट और छोटे कपड़ों में नहीं कर पाएंगे बप्पा के दर्शन, श्री सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू
🔸देश तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर, 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी
🔸सीरिया में पीछे नहीं हटेगी इजरायल की सेना; उत्तरी गाजा में अपने घरों की तरफ लौटने लगे लोग
🔸घर नहीं जा सकेंगे, जेल वैन का खर्चा देना होगा... SC ने ताहिर हुसैन को कुछ शर्तों पर दी पैरोल
🔸गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई: 557 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स बरामद, 6 गिरफ्तार
🔸DELHI चुनाव 2025: राहुल गांधी ने केजरीवाल और आप पर निशाना साधा, उन्हें शराब घोटाले का केंद्र बताया
🔸सोनिया और राहुल के नेतृत्व वाली कांग्रेस हमेशा सनातन धर्म का करती है अपमान: खड़गे की गंगा डुबकी वाली टिप्पणी पर अमित शाह
🔸इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
🔸उत्तर प्रदेश के बागपत में धार्मिक आयोजन के दौरान लकड़ी का ढांचा गिरने से 7 लोगों की मौत, करीब 60 घायल
🔸अन्नदाता और कृषि सेक्टर में काम करने वालों के लिए अच्छी शुरुआत UP एग्रीज परियोजना : सीएम योगी
🔸सुप्रीम कोर्ट ने ‘धर्मांतरण’ मामले में ज़मानत से इनकार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट को फटकार लगाई
🔸अमेरिका: गूगल अपने नक्शे में मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर ‘अमेरिका की खाड़ी’ करेगा
🔹IND vs ENG : टीम इंडिया 145 रन ही बना पाई, तीसरा T20i 26 रन से गंवाया
महाकुंभ में भगदड़ से 17 से अधिक हताहत, पीएम मोदी ने सीएम योगी से ली जानकारी
देश की बड़ी खबरों में यूपी से हैं। जहां पर महाकुंभ में भगदड़ का समाचार है। जानकारी के अनुसार भगदड़ में 17 लोग हताहत हुए हैं। इसी के साथ ही कुछ को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर जिला प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार इस मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। कुछ फिलहाल अखाड़े स्नान के लिए नहीं निकले हैं। अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। देश के पीएम मोदी ने हादसे की जानकारी सीएम योगी से ली है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात्रि करीबन 2 बजे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों के मरने की बात कही जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार भगदड़ मचते ही लोग दौड़ने लगे। अभी जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मौके से सामने आए वीडियो के मुताबिक कुछ महिलाओं और बच्चों को भी चोट लगी है। अभी हालात काबू में बताये जाते हैं। महाकुंभ नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है।