home page

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कैथल में होंगे सिरसा के विधायक गोपाल कांडा होंगे मुख्य अतिथि

कवि सम्मेलन में आएंगे हरिओम पंवार, शंभु शेखर, प्रियांशु गजेंद्र और तुषा शर्मा

 | 
news

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के कैथल में अग्रवाल युवा सभा कैथल की ओर से 16 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें  मुख्य अतिथि सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडाा भाग लेंगे। समारोह में होने वाले कवि सम्मेलन में वीर रस के  ओजस्वी कवि हरिओम पंवार, शंभु शेखर, प्रियांशु गजेंद्र और तुषा शर्मा शामिल होंगे। इससे पूर्व 15 अगस्त को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।


महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कैथल के प्रधान भूपेश अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीन जिंदल,  महासचिव अभिषेक गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 16 अक्टूबर को भाई उदय सिंह किला में आयोजित किया जाएगा। शाम सात बजे कवि सम्मेलन होगा जिसमें वीर रस के  ओजस्वी कवि हरिओम पंवार, शंभु शेखर, प्रियांशु गजेंद्र और तुषा शर्मा कविता पाठ करेंगे। 

इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडाा भाग लेंगे जबकि अध्यक्षता नगर परिषद कैथल की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसएस के प्रांत संचालक  पवन जिंदल, भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियााणा के प्रदेश महासचिव डा.मुकेश अग्रवाल, रिठाला दिल्ली के विधायक महेंद्र गोयल भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन चौक कोठी गेट से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

WhatsApp Group Join Now