सिरसा के जैन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया महावीर जयंती उत्सव, ये दिया संदेश

हरियाणा में सिरसा स्थित सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में भगवान महावीर स्वामी जयंती का आयोजन किया गया। साध्वी शशिकला के सान्निध्य में नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । साध्वी ने धार्मिक प्रवचनों द्वारा सभी को अनुग्रहित किया। इसके साथ तेरापंथ महिला मंडल, स्कूल स्टाफ द्वारा गीतिका व बच्चों ने नाटक की सुंदर प्रस्तुति देकर महावीर स्वामी के आदर्शों, सिद्धांतों को दर्शाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर सुख, शांति और एकजुटता को निरंतर बढ़ाते हुए मंत्र जाप की इस कड़ी में जैन स्कूल, जैन समाज, तेरापंथ महिला मंडल की पूर्ण रूप से भागीदारी रही। विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मक्खन लाल गोयल, प्रबंधक हनुमान मल गुजरानी, ट्रस्टी देवेंद्र डागा, सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। अंत में साध्वी द्वारा मंगल पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया।