home page

जरूरतमंद बच्चों के साथ महीप लढा ने मनाया अपना जन्मदिन, सबका सहारा रसोई में जाकर छोटे बच्चों संग बांटी खुशियां

 | 
Mahip Ladha celebrated his birthday with needy children, went to Sabka Sahara kitchen and shared happiness with the little ones

Mahendra india news, new delhi
ऐलनाबाद। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंजनी लढा के पुत्र महीप लढा ने परिजनों के साथ बुधवार को अपना जन्मदिन सामाजिक तौर पर मनाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। महीप लढा ने बुधवार को अपने परिजनों के साथ सबका सहारा रसोई में जाकर वहां छोटे बच्चों के साथ अपने जन्मदिन की खुशियां सांझा की।

इस दौरान सबका सहारा रसोई के संचालन की प्रक्रिया को संभालने वाले सुजेत वर्मा, नितिन सरदाना, वीर सिंह, हरदीप सिंह, नरेश कुमार, मनीष और रोहन ने महीप लढा को उनके बेहतर, स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

वहीं महीप लढा के पिता अंजनी लढा ने कहा कि सभी व्यक्तियों को अपने जीवन में खुशियों को अन्य के साथ सांझी करनी चाहिए। इससे मन की शांति प्राप्ति होती है। काबिलेजिक्र है कि सबका सहारा रसोई पिछले काफी समय से निरंतर प्रतिदिन लगभग 150 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवा रही है। अंजनी लढा ने इस संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी मुक्तकंठ से सराहना की।