साइबर क्राइम थाना SIRSA की बड़ी कार्रवाई – साइबर फ्रॉड में महिला आरोपिया को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत भेजा
Mahendra india news, new delhi
साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम सिरसा पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए एक ऑनलाइन फ्रॉड मामले में एक महिला आरोपीया माधुरी विजय पत्नी आनंद विजय निवासी जयपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
प्रबंधक साइबर क्राइम थाना उप नि0 सुभाष ने बताया दिनांक 30.08.2025 को शिकायत कर्ता गौरव बंसल पुत्र राजेश बंसल निवासी भगत सिंह कॉलोनी सिरसा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे व्हाट्सएप व टेलीग्राम के माध्यम से निवेश कर उच्च लाभ का झांसा देकर कुल ₹65,000/- की साइबर ठगी की है। इस शिकायत को थाना साइबर क्राइम सिरसा में मुकदमा नंबर 61 दिनांक 30.08.2025 धारा 318 बी.एन.एस. दर्ज कर ASI दलीप सिंह को जांच सौंपी गई।
अनुसन्धान के दौरान पुलिस ने ठगी में प्रयोग किए गए बैंक खातों का रिकार्ड प्राप्त किया, जिसमें पाया गया कि एचडीएफसी बैंक में राशि ट्रांसफर हुई थी। जांच में खुलासा हुआ कि उक्त खाता माधुरी विजय पत्नी आनंद विजय निवासी जयपुर, राजस्थान के नाम पर है। पूछताछ पर सामने आया कि उसने मात्र ₹5,000/- के लालच में अपना बैंक खाता साइबर अपराधियों को बेच दिया था।
आरोपीया को नियमानुसार गिरफ्तार कर उसके पासबुक, चैकबुक एवं एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला आरोपिया माधुरी विजय पत्नी आनंद विजय निवासी जयपुर, राजस्थान को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। आरोपिया ने अपना जुर्म स्वीकार किया और आज आरोपिया को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत मे बेज दिया गया है ।
सिरसा पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी ऑनलाइन कमाई के लालच में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में शिकायत करें
