home page

ट्रेन में बिना टिकट व अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये का राजस्व वसूला

 | 
बीकानेर रेल मंडल ने टिकट चेकिंग में प्राप्त किया रिकॉर्ड राजस्व 
mahendra indai news, new delhi

रेलवे विभाग ने बिना टिकट यात्रा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करने तथा तय सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा की रोकथाम के लिया लगातार टिकट जांच की जा रही है। 


रेेलवे विभाग द्वारा इसके अंतर्गत समय समय पर विशेष अभियान भी चलाया जाता है। वर्ष 2023-24 में बीकानेर मंडल ने माह अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक  कुल 10 करोड़ 98 लाख रूपये का राजस्व टिकट चेकिंग से प्राप्त किया। इस तरह मंडल ने उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय द्वारा निर्धारित टारगेट 10 करोड़ 60 लाख रुपये को समय सीमा में प्राप्त किया। ये राजस्व 2,62,191 मामलो से प्राप्त किए ।

आपको बता दें कि टिकट चेकिंग में की जा रही सख्ती इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी जारी है। इस वर्ष माह अप्रैल 2024 में की गई टिकट चेकिंग में अनाधिकृत टिकट और अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के  24587 मामले दर्ज किए जिससे रेलवे को 01 करोड़ 11 लाख 34 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

WhatsApp Group Join Now