home page

मोटे अनाज व पोषक तत्वों को दैनिक आहार का बनाएं हिस्सा: सीईओ डा. सुभाष चंद्र

 | 
Make coarse grains and nutrients a part of your daily diet: CEO Dr. Subhash Chandra

mahendra india news, new delhi
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ‘स्वस्थ नारी सशक्त नारी’ मुहिम के तहत बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए विभाग द्वारा अनेकों गतिविधियां आयोजित की जा रही है, जोकि सराहनीय है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से पोषक तत्वों के माध्यम से अपना ध्यान रखने का आग्रह किया और उन्हें मोटे अनाज व पोषक तत्वों के गुणों के बारे में बच्चों को बताने व दैनिक आहार में शामिल करने के लिए जागरूक किया।


उप निदेशक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इस प्रकार के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के माध्यम से आम जनता को पोषण के प्रति जागरूक कर उन्हें स्वस्थ और सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पूरे महीने खंड और ग्राम स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण भी किया गया।


कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और एक रेसिपी प्रतियोगिता शामिल थी। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इनाया स्वामी, वाणी, स्नेहा और नेहा ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण परी का रूप धारण कर फलों और सब्जियों के गहने पहनकर एक फैशन शो प्रस्तुत किया गया।

WhatsApp Group Join Now


कार्यक्रम में मंजू ने वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। संरक्षण अधिकारी अंजना डूडी ने स्पॉन्सरशिप स्कीम, एडॉप्शन और अन्य बाल संरक्षण मुद्दों की जानकारी दी। सुपरवाइजर श्वेता ने पोषण अभियान के तहत विस्तृत जानकारी दी, जबकि सुपरवाइजर सुपेंद्र ने पोषण अभियान पर एक कविता प्रस्तुत की।