सिरसा में मालवा की टीम ने जीता 7वां कबड्डी कप, संत बाबा प्रीतम सिंह की याद में कबड्डी चैंपियनशिप व कुश्ती दंगल आयोजित
Malwa team won the 7th Kabaddi Cup in Sirsa, Kabaddi Championship and wrestling competition organized in the memory of Saint Baba Pritam Singh

हरियाणा के सिरसा शहर में बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में संत बाबा प्रीतम सिंह की याद में 7वीं इंटरनैशनल कबड्डी चैंपियनशिप व स्व. स. बलकरण सिंह बिका गिल की याद में कुश्ती दंगल का आयोजन शहीद सरदार भगत सिंह सोशन आग्रेनाइजेशन ट्रस्ट (रजि.) द्वारा करवाया गया।
सर्वप्रथम सभी ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रधान स. दारा सिंह गिल वैदवाला ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मु यातिथि महासचिव हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस मोहित शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हंै। युवाओं के बिना देश की तरक्की संभव नहीं है। वर्तमान में युवा नशे की ओर आकर्षित होकर अपने लक्ष्य से भटक रहा है, जिसे सही राह दिखाना जरूरी है। खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हंै। उन्होंने संस्था को अपने निजी कोष से 5 लाख रुपए की राशि सहयोग स्वरूप प्रदान की। प्रधान स. दारा सिंह गिल वैदवाला ने बताया कि संत बाबा प्रीतम सिंह की याद में लगातार ये 7वां कबड्डी कप करवाया गया है, जिसका मु य उदे्दश्य युवा पीढ़ी को नशे से हटाकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर करना है।
उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति का शिकार होकर नशे जैसी सामाजिक बुराई का शिकार होकर अपने लक्ष्य से भटक गई है। उसे सही रास्ते पर लाने के लिए इस प्रकार के आयोजन लगातार किए जाने आवश्यक है, ताकि युवाओं का ध्यान नशे से हटाकर उन्हें समाज की मु यधारा में लाया जा सके। इस मौके पर स. मनमिंद्र सिंह एडवोकेट, स. अमनदीप सिंह खालसा, स. जसपाल सिंह वैद्य, संदीप कंबोज एडवोकेट, स. परमिंद्र सिंह गोल्डी पटवारी, सोनू बाठ सिकंदरपुर, स. अवतार सिंह कंवर, स. देवेंद्र टक्कर, स. जगदीप सिंह रंधावा, धीरा सिंह गिल, स. भगवान सिंह सरपंच वैदवाला, मलकीत सिंह सरपंच सिकंदरपुर, स. निहाल सिंह लाहौरिया, प्रवेश सालमखेड़ा, यशदीप कक्कड़ क्राऊन होल्डर, स. गुरचरण सिंह उपप्रधान सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
मालवा ने जीती कबड्डी चैंपियनशिप:
स. दारा सिंह गिल वैदवाला ने बताया कि कबड्डी चैंपियनशिप में आमंत्रित किए गए क्लबों माझा, मालवा, दोआबा व हरियाणा की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला मालवा व माझा की टीमों के बीच हुआ। मालवा की टीम ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजयी रही, जबकि माझा की टीम दूसरे स्थान पर रही। विजेता टीम को नगद पुरस्कार व दूसरे स्थान पर रही माझा की टीम को नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं बैस्ट रेडर व स्टोपर को मोटरसाइकिल देकर स मानित किया गया। करीबन 50 हजार दर्शकों ने खेल का पूरा लुत्फ उठाया।
कुश्ती दंगल में कालू बढ़वाल ने अजय केंथल को दी पटखनी:
इसके साथ ही स्व. स. बलकरण सिंह बिका गिल की याद में कुश्ती का आयोजन भी किया गया। कुश्ती दंगल में अजय केंथल व कालू बाढवाल का मुकाबला हुआ, जिसमें कालू बाढवाल ने अपने शानदार दांव-पेच से विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता कालू बाढवाल को ाी एसोसिएशन की ओर से नगद पुरस्कार राशि देकर स मानित किया गया।