पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिन पर कुटिया परिसर सत्संग हॉल में जीण माता का मंगल पाठ
हरियाणा प्रदेश के पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के जन्मदिन पर रानियां रोड पर श्री बाबा तारा जी कुटिया (श्री तारकेश्वरम धाम ) स्थित कुटिया परिसर सत्संग हॉल में जीण माता का मंगल पाठ और सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें कांडा परिवार ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की ।
पूरे प्रदेश से आए समर्थकों ने कांडा बंधुओं से मुलाकात की और गोपाल कांडा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आदि-शक्ति जीण माता जी का भव्य दरबार कलकाता से आए कलाकारों द्वारा सजाया गया जबकि श्री जीण माता प्रचार संगठन सोनीपत से पधारे आशीष देसवाल, गायिका कोमल चोपड़ा, दीपक मित्तल, राजू निहारिया अबोहर पंजाब और साथियों ने सुंदर शब्दों में माता का गुणगान किया। राजस्थान के सीकर जिला स्थित गोरिया में बसे माता के विशाल धाम के विषय में विस्तार से बताया। जहां कपिल ऋ षि ने तपस्या की थी। इससे पहले गोपाल कांडा औैर परिजनों ने माता के दरबार में ऊं जीण माताय नम: मंत्र के साथ ज्योत प्रजवलित की। इसके बाद आशीष देशवाल चंडीगढ़ ने श्री गणेश वंदना पेश की।
इसके साथ ही उन्होंने पितृों को समर्पित भजन पेश किए। इसके बाद में आशीष देशवाल जीण माता, श्री बालाजी, मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं की महिमा का गुणमान भजनों के माध्यम से किया। उन्होंने मां जीण भवानी भंवरों वाली, जय जय मां चरण कमल वंद, गजानंद महाराज पधारों कीर्तन की तैयारी है, सारे तीर्थधाम आपके चरणों में हे गुरूदेव प्रणाम आपके श्री चरणों में, म्हारे घर का पितर आज खड़ा है म्हारे साथ जी, लाल लंगोटा हाथ में सोटा, धन्न हो गया मेरा जीवन जीण माता, दर पर आए है मां सवाली बनके भर दो मां भर दो मेरी झोली आदि भजन पेश किए। गायिका कोमल चोपड़ा ने भी अनेक सुंदर भजनों की प्रस्तुति की।
उन्होंने इक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए, जीण भगवतें नम: , सजा लो घर को गुलशन सा मेरी सरकार आई है, लगे कुटिया भी दुलहन सी मेरी सरकार आई है, मेरी मैया को मनाने हम भी आये हैं, शेरांवाली को मनाने हम भी आये है, छोड़ दुनिया के झूठे रिश्ते सारे मैया रानी तेरे दर पर आ गया भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस अवसर पर गोबिंद कांडा और धवल कांडा और धैर्य कांडा ने पूजा अर्चना की।
सबसे पहले पंडित संदीप शर्मा ने नवग्रह का पूजन संपन्न करवाया। गोपाल कांडा-धर्मपत्नी सरस्वती कांडा ने यह पूजा अर्चना संपन्न करवाई। बाद में गोबिंद कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा ने भी पूजन किया। कांडा परिवार की ओर से मां को 16 श्रृंगार भेंट किया। गोपाल कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरस्तवी कांडा ने मां को चुन्नी चढ़ाई। कांडा परिवार की ओर से संगीता कांडा, सुशीला कांडा नारंग, बजंरग गोल्याण, धवल कांडा, धैर्य कांडा, संस्कृति कांडा, लाभांशी कांडा और अन्य परिजनों के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना कर जीण माता का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया। कांडा परिवार की ओर से मां को विशाल चुनरी चढ़ाई गई, सभी सदस्य चुनरी लेकर नाचते गाते पूजा स्थल तक पहुंचे और पुष्प वर्षा के बीच चुनरी चढ़ाई। आरती के बाद में मां का विशेष प्रसाद श्रद्धालुओं को प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश से आए समर्थकों ने गोपाल कांडा को गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। देर रात तक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा ने समर्थकों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर जिला प्रधान हलोपा जयसिंह कुसुंभी चेयरमैन, तेज प्रकाश बांसल एडवोकेट,महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, रामनारायण कक्कड़, पूर्व प्रधान आढ़तियान एसोसिएशन सुरेंद्र मिंचनावादी, संजीव जैन, राजेंद्र सुधा, अजय फुटेला,पप्पू रांझा,अंजनी कानोडिया, राकेश गर्ग, सुनील सर्राफ, विनोद मित्तल, भीम सर्राफ,सुनील सर्राफ, भीम सर्राफ, गोपाल सर्राफ, रीना सेठी, मनोज मकानी , रोहताश वर्मा, आशा रानी पूर्व पार्षद, राजेश गुजर, इंद्रोष गुजर, रवि फुटेला, सुमित बब्बर, गौरव गोयल, मुकेश सराफ, महेंद्र सेठी, गुरदयाल सैनी, मदनलाल जांगड़ा, हरफूल शर्मा, नितिन सेठी,सुभाष चौधरी, प्रदीप गुप्ता, नरेंदर कटारिया, मोती सैनी,महेश सुरेका,संयम सुधा,हरिप्रकाश शर्मा, मीता गिल रानियाँ वाले,अनमोल मक्कड, मनोज बांगा,राजन शर्मा, मोहित शर्मा ,रमेश जैन, बृज लाल, राम लाल सैनी, मोहन लाल एडवोकेट, हरमंदर मराड, राकेश प्रधान, विजय बठला, राज कुमार, राज मेहता, राज कुमार सिगल, राजु लाडवाल, अंग्रेज बठला, सतपाल प्रेमी, नरेंद्र कटारिया, अनुज गनेरीवाला, जीवन बांसल इंसा, राकेश जोशी, डोरी लाल, प्रेम अतवाल, काका प्रधान, सतपाल जे.पी. इलेक्ट्रॉनिक, शिशु वाल्मीकि, नवदीश गर्ग, कुलवीर ढाका, प्रमोद रीड, महेंद्र सैन, विजय सैन, नरेंद्र सैनी लाला, सन्नी , कृपाल, सोनु बबर, उमा, कांता, रचना, रोशनी, आशा, गुरजीत सिंह, गुरदेव कौर, सोनिया शर्मा, बलविन्द्र सिंह, भीम सिंगला, विनीत गोयल, कुलदीप, कुलवंत सिंह, सीता राम जमालिया, ओम प्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।