home page

गांव जमाल के सर छोटूराम स्कूल की छात्रा मनीषा ने बोर्ड की दसवीं कक्षा परीक्षा में हासिल किए 492 अंक

 | 
 गांव जमाल के सर छोटूराम स्कूल की छात्रा मनीषा ने बोर्ड की दसवीं कक्षा परीक्षा में हासिल किए 492 अंक
 mahendra india news, new delhi

 सिरसा जिले के गांव जमाल स्थित सर छोटूराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित कक्षा दसवी का वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है। इस वर्ष सर छोटू राम सीनियर सेकंडरी स्कूल से कुल 88  विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी। जिसमें 73  विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की । स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।


स्कूल के प्रिंसिपल विनोद कुमार ने बताया कि स्कूल की छात्रा  मनीषा पुत्री श्री राजेश कुमार ने 492/500 (98.4%) अंक लेकर ब्लॉक व स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ कोमल पुत्री श्री जनकराज ने 483/500 (96.6%) अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा टीनू कौशिक पुत्री श्री नितेश कुमार ने 482/500 (96.4%) अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। 


उन्होंने बताया कि कुल 88 विद्यार्थियों में से 36 ने 90त्न से अधिक अंक प्राप्त किये व कुल 73 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की।  इस ख़ुशी के अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल विनोद कुमार खोथ व स्कूल स्टाफ सदस्य ने बच्चो को बहुत–बहुत बधाई और शुभकामनाऐ दी।