home page

मन की बात: देश के पीएम ने मन की बात में कह दी ये बड़ी बात

 | 
Mann Ki Baat: The country's PM said this big thing in Mann Ki Baat

mahendra india news, new delhi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 नवंबर2024) को मन की बात रेडियो कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में एनसीसी (नेशनल केडिट कोर) जॉइन करने की अपील की। इससे पहले उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने की बात कही। इसी के साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की बात कही थी। 

न की बात रेडियो शो के 116वें एपिसोड में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती, NCC दिवस, गयाना यात्रा, लाइब्रेरी जैसे मुद्दे पर बात की।

पिछली बार की तरह PM  मोदी ने कहा- हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। यह एक खुला झूठ और लोगों को फंसाने की साजिश है।

PM ने NCC डे पर कहा कि जब हम NCC का नाम सुनते हैं, हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं खुद NCC कैडेट रह चुका हूं, इसलिए मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकता हूं कि उससे मिले अनुभव मेरे लिए अमूल्य हैं।