दीपावली पर्व पर जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय SIRSA में करवाई गई अनेक प्रतियोगिताएं
Many competitions were organised at JCD Teaching College, Sirsa on the occasion of Diwali
Mahendra india news, new delhi
जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ सिरसा में स्थित जननायक चौ. देवीलाल शिक्षण महाविद्यालय के परिसर में दीपावली के पर्व पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यत: दिया सजाना, थाली सजाना, रंगोली बनाना, बंदनवार बनाना आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यापीठ के महानिदेशक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश द्वारा किया गया।

डॉ. जयप्रकाश ने छात्र-छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संदेश देता है। इस अवसर पर बच्चों ने दीपावली के महत्व और इसके सामाजिक संदेश पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. जयप्रकाश ने छात्र-छात्राओं को आतिशबाजी का प्रयोग न करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य सिर्फ त्योहार मनाना नहीं है, बल्कि इको-फ्रेंडली दिवाली के बारे में लोगों को जागरूक करना भी है। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में दीया सजाने में सिमरन को प्रथम, भारती को द्वितीय और महक को तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बंदनवार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाखा एवं याश्ना द्वितीय स्थान प्राप्त किया।थाली सजाने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में करमजीत को द्वितीय स्थान रितिका एवं तृतीय स्थान महिमा ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनिका एवं ज्योति, द्वितीय स्थान मंजू एवं सोनिया, तृतीय स्थान प्रियंका व प्रियंका कंबोज ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. कमलजीत की देख-रेख में करवाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सत्यनारायण, डॉ. सुषमा, डॉ. कमलजीत डॉ. निशा, डॉ. मदन लाल, संदीप, बलविंदर कुमार, प्रीति, सरिता, लवलीन सहित सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
