home page

महाकुंभ 2025 के दौरान हरियाणा, राजस्थान व यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित, देखें लिस्ट

 | 
Many trains passing through Haryana, Rajasthan and UP affected during Mahakumbh 2025, see list
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग द्वारा महाकुंभ 2025 के दौरान भिवानी-प्रयागराज-भिवानी रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन  में परिवर्तन एवं रेलसेवाएं रद्द/रीशड्यूल रहेगी। 
रेलसवाओं के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन

1. ट्रेन संख्या 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.01.25 से 03.02.25 तक भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही संचालित होगी।

2. ट्रेन संख्या 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28.01.25 से 04.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से भिवानी के लिए संचालित होगी।

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. ट्रेन संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.02.2025 को रद्द रहेगी 
2. ट्रेन संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को रद्द रहेगी 

 रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 

1. ट्रेन संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित 22.30 बजे से  06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी अर्थात 4.30 बजे प्रस्थान करेगी!
2. ट्रेन संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.01.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित  6.00 बजे से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी अर्थात 10.00 बजे प्रस्थान करेगी! 
  

WhatsApp Group Join Now