home page

हरियाणा में कालांवाली हलका से इनेलो उम्मीदवार मास्टर गुरतेज सिंह सुखचैन ने भरा नामांकन, एक महीने पहले ही हेड टीचर के पद से रिटायर्ड हुए गुरतेज सिंह

 | 
 हरियाणा में कालांवाली हलका से इनेलो उम्मीदवार मास्टर गुरतेज सिंह सुखचैन ने भरा नामांकन, एक महीने पहले ही हेड टीचर के पद से रिटायर्ड हुए गुरतेज सिंह
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में कालांवाली विधानसभा सीट से मास्टर गुरतेज सिंह ने मंगलवार को नामांकन किया। उनका नामांकन ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला ने नामांकन करवाया। 


बता दें कि इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कालांवाली हलका से आरक्षित सीट से मास्टर गुरतेज सिंह को मैदान में उतारा है। इनेलो पार्टी प्रदेश में चुनाव प्रचार से जुटी हुई है। बता दें कि प्रदेश में इनेलो का बसपा से गठबंधन है।

मास्टर गुरतेज सिंह सुखचैन को कालांवाली हलका से इनेलो पार्टी प्रत्याशी  टिकट अलाउंस की है। मास्टर गुरतेज सिंह एक माह पहले ही झोरड़रोही गांव स्कूल से एक माह पहले ही हेड टीचर के पद से रिटायर्ड हुए हैं। गुरतेज का पिता बुधसिंह इनेलो का पुराना कार्यकर्ता है। वह पहले भी हलका से टिकट की दावेदारी जताते रहे हैं। अब इनेलो ने उनके बेटे मास्टर गुरतेज सिंह को मैदान में उतारा है।