home page

हरियाणा के सिरसा में केबीसी की तर्ज पर पर करवाई गई गणित क्विज प्रतियोगिता

 | 
Mathematics quiz competition was organized on the lines of KBC in Sirsa, Haryana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डिंग, सिरसा द्वारा जिला स्तरीय गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 को करवाया गया। यह प्रतियोगिता चार चरणों में करवाई गई स प्रथम चरण में कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों तथा दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने दिनांक 28 दिसंबर 24 को प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके बाद तीसरे चरण में कक्षा 9 से 10 के विद्यार्थियों व चौथे चरण में कक्षा 11 से 12 के विद्यार्थी प्रतियोगिता में प्रतिभागी थे। क्विज मास्टर नीरज पाहुजा विषय विशेषज्ञ डाइट डिंग व डा. अनिल कुमार कुमार विषय विशेषज्ञ डाइट डिंग ने क्विज में को-ऑर्डिनेटर की भूमिका निभाई तथा मनोज कुमार प्रवक्ता गणित रावमावि मंगाला, वि मी प्रवक्ता गणित रावमावि चतरगढ़पट्टी, अनिल कुमार प्रवक्ता गणित रावमावि जोधपुरिया, प्रियदर्शन प्रवक्ता गणित बकरियांवाली ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई।
विद्यार्थियों का चयन:
सभी चार चरणों के लिए 19 दिस बर तक क्लस्टर स्तर पर प्रतियोगिता करवाई गई। क्लस्टर में सभी चरणों की प्रथम टीम ने खंड स्तर पर गणित क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। खंड स्तर पर सभी चरणों मे प्रथम  टीमों ने जिला स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में भागीदारी की।  
परिणाम:  
6वीं, 7वीं व 8वीं कक्षा में जीएचएस मोरीवाला से अदित्या, सपना व सन्नी की टीम प्रथम, जीजीएमएस बप्प से जशनप्रीत कौर, सोनू व मुस्कान द्वितीय व पीएमएसएसएस कालुआना से सिमरजीत, सेजल व अरनव की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार चौथी व 5वीं कक्षा में जीपीएस पन्नीवाला से दुर्गेश, अजय व विनित की टीम प्रथम, जीएमएसपीएस तलवाड़ा खुर्द से अवनीत कौर, हर्षदीप कौर व रिशब की टीम द्वितीय, जीजीपीएस ढाणी ज्ञानदीप से रघुवीर, पुनीत कुमार व डिंपल की टीम तीसरे स्थान पर रही।

गणित क्विज प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसके द्वारा विद्यार्थियों की रुचि गणित विषय में बढ़ाई जा सकती है।
-नीरज पाहुजा, विषय विशेषज्ञ डाइट डिंग सिरसा।