सिरसा में मौजी की पुस्तक का हुआ लोकार्पण, गजल गायकों ने बांधा समां, पंजाबी सत्कार सभा के समागम में जुटे पंजाबी प्रेमी

 | 
Mauji's book was released in Sirsa, Ghazal singers enthralled the audience, Punjabi lovers gathered in the Punjabi Satkar Sabha
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में पंजाबी सत्कार सभा द्वारा स्थानीय श्री युवक साहित्य सदन में पुस्तक लोकार्पण समागम और ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया गया। समागम में प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद मुख्यातिथि थे जबकि राजकीय नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर हरजिंदर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर पंजाबी शायर कश्मीर मौजी की पुस्तक 'मैनू दस तां सही' का लोकार्पण अध्यक्ष मंडल द्वारा किया गया। 


पुस्तक की समीक्षा करते हुए लेखक राज कुमार निजात ने कहा कि कश्मीर मौजी ने इन्सान के हर भाव को बेहद प्रभावशाली ढंग से अपनी ग़ज़लों के माध्यम से उकेरा है। कवि सुरजीत सिरडी ने कहा कि इस ग़ज़ल संग्रह को तैयार करने में मौजी ने अपनी कला और जीवन के अनुभवों से घुले भावों को बेहद कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है। सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा ने समागम में शामिल हुए अतिथियों का स्वागत किया और पंजाबी सत्कार सभा द्वारा पंजाबी भाषा, साहित्य, सभ्याचार और विरासत पर किए गए कार्यों की चर्चा की।


 इस अवसर पर बठिंडा से आए गायक बलकरण बल्ल ने पंजाबी ग़ज़ल "मोती सितारे फुल वे, मु_ी मेरी विच कुल वे, पर बिन तेरे किस मुल वे" गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सुरजीत पातर की "मेरे कोलौं कच दा ग्लास टूटिया" और "बलदा होइए बिरख हां खत्म हां बस शाम तीक हां, फेर वी किसे बहार दी करदा उडीक हां " की भी शानदार प्रस्तुतियां दीं। संगीताचार्य और गायक राज वर्मा ने कश्मीर मौजी की ग़ज़ल "साह लैना हुन ओखा लगदा है, विच हवा दे धोखा लगदा है" गाकर समां बांध दिया। जबकि संतोष रानी, दुर्गा कंवर और गायत्री पंवार ने ग़ज़लों की संगीतमयी प्रस्तुतियां दे कर श्रोताओं को बेहद प्रभावित किया। 

WhatsApp Group Join Now


मुख्य अतिथि संजीव शाद ने कश्मीर मौजी को इस पुस्तक के लिए बधाई दी और कहा कि अगर दुनियां में कहीं भी कोई भी नई खोज हुई है वह प्रतिभा से भरे और अलमस्त लोगों ने ही की है। इस लिए समाज को कला और साहित्य से जुड़े लोगों की प्रतिभा को सम्मान देना चाहिए ताकि मानवता के लिए नया सृजित करने वालों को ऐसा करने का और अधिक बल मिल सके। उन्होंने कहा कि कश्मीर मौजी ऐसे ही प्रतिभाशाली ग़ज़लकार है और उन में बहुत बड़ा करने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर हरजिंदर सिंह ने वर्तमान समय में सांस्कृतिक आंदोलन की जरूरत पर बल दिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने ने शिक्षण संस्थानों को साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्रों के रूप में विकसित करने का आह्वान किया। शायर कश्मीर मौजी ने अपने जीवन और ग़ज़ल लेखन पर अपने विचार रखे और अनेक शेयर सुना कर माहौल को काव्य रंग में रंग दिया। 

उन्होंने अपनी पुस्तक के लोकार्पण समारोह आयोजित करने पर आयोजकों और बड़ी संख्या में आए श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उप प्रधान प्रभु दयाल, सुरजीत सिरडी, गुरजीत मान, प्रेम सिंह, रानियां बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आर के बांगा, मंजुल गुलाटी, लाज पुष्प, तरुण गुलाटी, मंजीत सिंह, पुष्पिंदर सिंह, जसप्रीत बठला, हरभगवान चावला, परमानंद शास्त्री, अनमोल तनेजा, हरीश सेठी झिलमिल, साहिल छबड़ा, सीता राम शर्मा, बिट्टू, पूर्ण चंद जोशी, रोशन लाल गर्ग और सतनाम सिंह सहित बड़ी संख्या में पंजाबी प्रेमी शामिल हुए।
 

News Hub