मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, द्वारका ने श्री श्याम हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम सिरसा में शुरू की न्यूरोलॉजी ओपीडी सेवा

 | 
Max Super Speciality Hospital, Dwarka launches Neurology OPD services at Shri Shyam Hospital & Maternity Home Sirsa
Mahendra india news, new delhi
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलए द्वारका ने शुक्रवार से शहर के प्रमुख श्री श्याम हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम, सिरसा के साथ सांझेदारी में अपनी विशेष न्यूरोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। यह सेवा हर महीने के तीसरे शनिवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उपलब्ध होगी।

यह जानकारी डा. रजनीश कुमार, प्रिंसिपल डायरेक्टर, न्यूरोलॉजी और डा. आस्था बंसल कंसल्टेंट-न्यूरोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, द्वारका ने मीडिया से रूबरू होते हुए दी। इस पहल पर बोलते हुए डा. रजनीश कुमार प्रिंसिपल डायरेक्टर न्यूरोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, द्वारका ने बताया कि अक्सर हमारे पास सिरदर्द, माइग्रेन, चक्कर आना, बेहोशी, चलने में परेशानी, संतुलन या समन्वय की कमी, देखने, बोलने या निगलने में कठिनाई जैसी समस्याओं के साथ मरीज आते हैं।


इस ओपीडी सेवा की शुरुआत के जरिए हमारा उद्देश्य सिरसा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विश्वस्तरीय न्यूरोलॉजिकल उपचार उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही हम समुदाय में न्यूरोलॉजिकल रोगों को लेकर जागरूकता भी बढ़ाना चाहते हैं। डा. आस्था बंसल कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलए द्वारका ने  बताया कि वर्तमान समय में न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है और जटिल से जटिल न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का सफल इलाज संभव हो गया है। इस ओपीडी के माध्यम से हम उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की समय रहते पहचान और रोकथाम को लेकर लोगों में जागरूकता लाना चाहते हैं। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, द्वारका उन्नत तकनीक और समर्पित चिकित्सकीय टीम के साथ जटिल न्यूरोसर्जरी मामलों में बेहतर इलाज परिणामों के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। अस्पताल जटिल न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के उपचार के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।
News Hub