home page

मेदांता के विशेषज्ञों ने बताए रोगों के कारण व उपचार

 | 
Medanta experts explain the causes and treatment of diseases

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। सिरसा क्लब सिरसा व मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में सिरसा क्लब में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया जिसका शुभारंभ क्लब के सचिव राजेश गोयल ने किया। परियोजना अध्यक्ष रामकृष्ण गोयल ने इस सिलसिले में बताया कि इस कैंप में मेदांता अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल सक्सेना व डॉ. ठाकुर ने 175 मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड पे्रशर, बीएमडी टेस्ट, फेफड़ों व हड्डियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।

इस दौरान डॉ. ठाकुर ने उपस्थितजनों व मरीजों को हृदय रोगों के कारण व उनके निवारण के उपाय भी बताए। परियोजना अध्यक्ष गोयल ने बताया कि इस प्रकार के कैंप आयोजन किए जाने से समाज का जरूरतमंद वर्ग जो महंगे अस्पतालों में अपना उपचार नहीं करवा सकते, वे लाभ ले सकते हैं।

अंत में क्लब के कोषाध्यक्ष नकुल मोहंता ने सभी चिकित्सकों व क्लब सदस्यों पंकज खेमका, रविंद्र मोंगा, अनूप गर्ग, रमेश मेहता एडवोकेट, सुरेश गोयल, विमल भाटिया का कैंप को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। कैंप में डॉक्टर गौरव गोयल व गौरव बंसल का भी विशेष योगदान रहा। 

WhatsApp Group Join Now