home page

हरियाणा में प्रोजेक्ट नींव के तहत गणित-विज्ञान विषय को लेकर बैठक आयोजित

 | 
A meeting was organized on the subject of Mathematics-Science under Project Foundation in Haryana
mahendra india news, new delhi

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग सिरसा द्वारा शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंडी कालांवाली में प्रोजेक्ट नींव के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इसमें विद्यालय प्राचार्य, अध्यापकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। डाइट के विषय-विशेषज्ञ संदीप कुमार व सतपाल माचरा द्वारा प्राचार्या दीपिका सिंगला की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संदीप कुमार व सतपाल माचरा ने बताया कि नींव राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम द्वारा कक्षा 9वीं व दसवीं में गणित व विज्ञान विषय को बढ़ावा देने के लिये जुलाई 2023 में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के दो जिलों के 4 विद्यालयों में शुरू किया गया था।


 इसके सफल होने के बाद अब इस प्रॉजेक्ट को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में विद्यालय समय उपरांत प्रदेशभर से विषय-विशेषज्ञ ऑनलाइन माध्यम से सप्ताह में तीन-तीन दिन कक्षा लेंगे और चौथे दिन शनिवार को लाइव कक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन क्विज व ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर बेअंत सिंह, पुष्पेन्द्र, स्वर्णजीत कौर, सीमा आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now