home page

श्री बालाजी सेवा ट्रस्ट नाथूसरी चौपटा की बैठक 2 को, 44 वे भंडारे को लेकर किया जाएगा विचार विमर्श

 
Meeting of Shri Balaji Seva Trust Nathusari Chowpata will be held on 2nd, discussion will be held regarding the 44th Bhandara
 | 
 Meeting of Shri Balaji Seva Trust Nathusari Chowpata will be held on 2nd, discussion will be held regarding the 44th Bhandara
mahendra india news, new delhi

श्री बालाजी सेवा ट्रस्ट नाथूसरी चौपटा के समस्त पदाधिकारियों, प्रबुद्ध जनों, की एक बैठक 2 अगस्त शनिवार को साय 4:00 बजे बेनीवाल टेंट हाउस  भादरा रोड नाथूसरी चौपटा मे रखी गई है । 


इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सदस्य राधा कृष्ण बेनीवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा फतेहपुर दो जान्टी धाम मे स्थित पैंतालीसा धर्मशाला व चलकोई धर्मशाला में आगामी  22 सितंबर से 7 अक्टूबर तक लगने वाले 44 वे भंडारे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। तथा धर्मशाला के निर्माण व अन्य कार्यौ की समीक्षा की जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि श्री बालाजी सेवा ट्रस्ट चौपटा क्षेत्र की एक उल्लेखनीय सामाजिक संस्था है। इस संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष सालासर धाम जाने वाले यात्रियों के लिए पैतालीसा धर्मशाला फतेहपुर में एक विशाल भंडारे व रहने, व स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है