home page

सिरसा जिला पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेता संगठन की बैठक, अशोक कुमार गुप्ता को प्रधान बनाया

 | 
Meeting of Sirsa District Book and Stationery Sellers Association, Ashok Kumar Gupta made the President

mahendra india news, new delhi
सिरसा जिला पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेता संगठन की बैठक राजेश सरदाना की अध्यक्षता में हुई। सभी सम्मानित सदस्यों का मुख्य सलाहकार गुरमीत धिंगड़ा व महासचिव यशपाल भारद्वाज ने दिल से सभा में पहुचने पर स्वागत किया। राजेश सरदाना ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धि को तथा आय-व्यय का लेखा जोखा सभा के सामने रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया तथा नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाने की बात रखते हुए कहा कि एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है।

तथा प्रधान व महासचिव का चुनाव करवाने का साथ-साथ नई कार्यकारिणी बनाने का विचार सभा के सामने रखा। सभी सम्मानित सदस्यों की सहमति से अशोक कुमार गुप्ता को प्रधान, यशपाल भारद्वाज को महासचिव, भारतेन्द्र बंसल को उपप्रधान, मन्नू स्वामी को उपप्रधान, गोविन्द वर्मा को उपप्रधान,

राजकुमार राजू को कोषाध्यक्ष, तनुज सिंगला को संगठन मंत्री, सुशील कुमार गुप्ता व राजेश वधवा को संगठन मंत्री, सुकान्त मोंगा व नवनीत सेठी को सहायक मंत्री को चुना गया। इसके अलावा गुरमीत धींगड़ा को मुख्य सलाहकार, राजेश सरदाना को संरक्षक, सतीश जिन्दल व विजय कुमार राजौरा को संरक्षक, राजेन्द्र व संजय मैहता को सलाहकार बनाया गया।

WhatsApp Group Join Now

पूर्व की भांति लक्की ड्रा इस बार राजेश सरदाना को प्राप्त हुआ और उनको स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया, जिसके लिए श्री राजेश सरदाना ने सभी का आभार प्रकट किया। इस बैठक में राजेश कुमार, विजय कुमार, सोमप्रकाश, जितेन्द्र मैहता, बलजीत, बृजेश वालिया प्रवीण कुमार, मन्सा राम स्वामी, सुनील अरोड़ा, धीरज सरदाना, प्रवीण मलिक, राजेश खुराना, साहिल गर्ग, तनुज मैहता, हरीश चावला, अनु मैहता, राजीव जिन्दल व काफी संख्या में अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित थे। अशोक कुमार गुप्ता व यशपाल भारद्वाज ने सर्वसम्मती से प्रधान व महासचिव चुने जाने पर सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा कहा कि भविष्य में सभी को एक साथ लेकर एक जुट कार्य करने का आश्वासन दिया।