सिरसा श्री बाबा तारा कुटिया में शिवरात्रि कार्यक्रम को लेकर बैठक, इस दिन होगा विशेष आयोजन

 | 
Meeting regarding Shivaratri program at Sirsa Shri Baba Tara Kutia, special event will be organized on this day

mahendra india news, new delhi
श्रावण मास की शिवरात्रि 23 जुलाई पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर हरियाणा में सिरसा के रानियां रोड़ स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में कुटिया के सेवक और कार्यकर्ता पहुंचे। साथ ही शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। शिवरात्रि पर लगने वाले विशाल भंडारे को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। बैठक का आयोजन श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा की अध्यक्षता में हुआ।


श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बैठक को संबोधित किया। सावन शिवरात्रि पर्व का महत्व बताया। सावन शिवरात्रि को ही श्री बाबा तारा जी की पुण्यतिथि है। श्रद्धालु पर्व की तरह ही इस दिन को मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि श्रावण मास की शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से श्री बाबा तारा कुटिया में मनाया जाता है। इस बार भी विशाल भंडारा लगाया जा रहा है। शिवरात्रि को सुबह कुटिया में हवन यज्ञ का आयोजन होगा। हवन के उपरांत अटूट भंडारा शुरू होगा। उन्होंने कहा कि लाखों लोग बाबा जी का प्रसाद ग्रहण करने आते हैं।


आज सभी सेवकों और कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए हैं। श्री तारकेश्वर धाम में सिरसा व आसपास के क्षेत्र के लाखों लोगों की अपार श्रद्धा है। उन्होंने बताया कि कावड़ लाने वाले शिव भक्तों के लिए भी श्री बाबा तारा कुटिया द्वारा विशेष प्रबंध किए जाते हैं। इस बार 45 वां भंडारा लगने जा रहा है। बैठक का संचालन सेवक महावीर शर्मा ने किया।

WhatsApp Group Join Now

इस बैठक में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, श्री अग्रवाल सभा के प्रधान संजय साहुवाला, व्यापारी नेता रामनारायण कक्कड़, सुशील शर्मा, सूरजभान गुज्जर, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र मिनचनाबाद, सरपंच दलजीत सिंह,  इन्द्रोश गुज्जर, पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, पार्षद सुरेश पंवार, पार्षद हेमकांत शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश रोहिल्ला, पार्षद राजन शर्मा, सुशील कंदोई, गोबिंद कंदोई, नरेश बणीवाला, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि कर्मजीत सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सतीश राणा, पार्षद जोगेंद्र सिंह, अजय भट्टी, निर्मल कांडा, पूर्व पार्षद विकास जैन, हरमंदर मरांड, नवीन रोड़ी, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश शर्मा, नरेश सैनी, अमर सिंह सैनी, सुरेन्द्र सर्राफ, पूर्व पार्षद राजेश खनगवाल, अशोक गोयल, नेम चंद गुज्जर, कमल धवन, कृष्ण मुंजाल, संजय केलनियां, अनिल सर्राफ, ईश्वर शर्मा, नवदीश गर्ग, हरमिन्द्र मराड़, मोती सैनी, नरेश सैनी,सहित अनेक सेवक एवं प्रमुख लोग मौजूद थे।

News Hub