सिरसा में श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर बैठक
mahendra india news, new delhi
सिरसा में श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 22 जनवरी को सिरसा में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक-व्यापारिक और अन्य संस्थाओं की ओर से आयोजित होने वाली भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों से अपील की गई कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इस शोभायात्रा को और भव्य बनाए।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हिसारियां बाजार स्थित कैंप कार्यालय में किया गया। जिसमें कृष्ण लाल सैनी, चेयरमैन जय सिंह कुुसुंभी, पूनम सेठी, दरिया सिंह सरपंच प्रतिनिधि डिंग, सुदेश पचार, कर्ण सिंह दहिया, बलजीत सिंह मइयां, पूर्व सरपंच रवि गोदारा जोधकां, सरपंच सुरेंद्र जांगू, राकेश गिरी पहलवान, रामकुमार कुहाड, बलराम भांभू, केलनियां सरपंच प्रतिनिधि संजय सेन, रणजीत सिंह राणा सरपंच शमशाबाद पट्टी, देवीलाल चाडीवाल, जयवीर चाडीवाल, वेदप्रकाश शर्मा सरपंच चाडीवाल,
सुभाष बैनीवाल कै रांवाली, अजय सिंह कैरांवाली, गुगनराम सरपंच अली मोहम्मद, बाबूलाल पूर्व सरपंच अलीमोहम्मद, सत्यनारायण प्रधान गौशाला कंवरपुरा, भगत सिंह क टारिया कुसुंभी, राजेंद्र सिंह कंग सरपंच प्रतिनिधि बाजेकां, ताराचंद केलनिया, गुरदयाल सैनी, मदनलाल जांगडा, भूप सिंह सैनी एडवोकेट, राजन शर्मा, अंजनी कनोडिया, सुनील सर्राफ, नरेंद्र कटारिया, अनमोल मक्कड, डा. रिछपाल सिंह, अशोक ग्रोवर आदि मौजूद थे।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि 22 जनवरी को शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन स्कूल से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई श्रीबाबा तारा जी कुटिया में जाकर संपन्न होगी। जिसमें कम से कम 25 झांकियां, ऊंट, घोड़े, हाथी और अनेक ढोल-बैंड पार्टियां शामिल होंगी। यात्रा में 11 फुट की भगवान श्रीराम की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी। यात्रा में 5100 महिलाएं और पुरूष श्रद्धालु धर्म ध्वजाएं लेकर चलेंगे। इसके साथ ही श्री बाबा तारा जी कुटिया में 31 फुट ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति का अनावरण होगा और 31000 दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे।
इस अवसर पर आयोजित होने वाली रामसंग भजन संध्या में प्रख्यात सूफी गायक कंवर ग्रेवाल भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान करेंगे। साथ ही भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर दीपक जलाए जाए, बिजली चालित लडियों से सजावट करें। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक एवं भव्य शोभायात्रा में हर घर से भागीदारी होनी चाहिए ऐसा पुण्य मौका बार बार नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के आगे श्रद्धालु सफाई करते हुए चलेंगे और दूसरे श्रद्धालु पुष्प वर्षा करेंगे। झांकियों के आगे आगे विभिन्न प्रकार के नृत्य करते हुए कलाकार चलेंगे। श्रद्धालु केसरिया पगड़ी और पटके पहने हुए होंगे।