home page

सिरसा में होलसेल शू मर्चेन्टस एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक में लिया ये फैसला

 | 
Members of the Wholesale Shoe Merchants Association took this decision in a meeting in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में होलसेल शू मर्चेन्टस एसोसिएशन की बैठक स्थानीय निजी रेस्तरा में प्रधान सतीश गोयल की अध्यक्षता में हुई। मीडिया प्रभारी अरूण बंसल ने बताया कि बैठकके दौरान प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। वरिष्ठ सदस्य विपिन जैन को एसोसिएशन का उपप्रधान नियुक्त किया गया, जबकि अखिलेश तनेजा को कार्यकारिणी में नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इसी के साथ डीईटीसी सिरसा द्वारा वैट की पुरानी देनदारी में 1 लाख से 10 लाख रूपए बकाया देने पर ब्याज व जुर्माने में पूरी छूट के साथ साथ मूल बकाया राशि में 60 प्रतिशत तक की छूट बारे विस्तार से बताया गया।

 अंत में बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विख्यात फिल्म अभिनेता, निर्माता निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंच संचालन विनोद बंसल व सचिव दीपक गोयल ने किया। कोषाध्यक्ष नरेश जिन्दल व सह कोषाध्यक्ष अंकित गोयल ने सदस्यों का वार्षिक नवीनीकरण किया।