home page

मनरेगा एक्ट बहाल करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 | 
Memorandum submitted to the President regarding restoration of MNREGA Act

mahendra india news, new delhi
 मनरेगा एक्ट को बहाल करने को लेकर ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर की ओर से राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त उपायुक्त, सिरसा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने पहुंचे रमेश वेदवाला, जयवीर चाडीवाल, बलराम झोरडऩाली, रामपाल केलनिया, राजू मीरपुर, छिंद्र पनिहारी, छबीलदास बाजेकां, बलविन्द्र खैरेकां, ओमप्रकाश पटीर सहित अन्य सदस्यगण ने बताया कि मनरेगा एक्ट को खत्म करने व मनरेगा मजदूरों के हित के खिलाफ  संसद में नया एकट लेकर आई है,

जोकि किसी सूरत में बर्दांश्त नहीं है। उन्होंने मनरेगा मजदूरों की मांगों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सभी मनरेगा मजदूरों को वर्ष में कम से कम 200 दिन का रोजगार दिया जाए। सभी मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 400 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये की जाए तथा मनरेगा मेट को 750 रूपये दैनिक दिहाड़ी दी जाए।

सभी मनरेगा मजूदरों को काम उपलब्ध न करवाने के बदले में बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। सडक़ें व नहरों के दोनों और साथ लगती हुई वन विभाग की जमीन पर पौधा रोपण का कार्य मनरेगा मजदूरों से करवाया जाए। सभी मनरेगा मजदूरों को लगातार काम देने के लिए ग्राम पंचायत की कृषि भूमि पर किन्नु, एपल बेरी, अमरूद, आंवला/बेलगीरी, आम, जामुन आदि के बाग लगवा कर मनरेगा मजदूरों को काम के अवसर प्रदान किए जाएं। सभी मनरेगा मजदूरों/मेटों को 10 लाख रुपए दुर्घटना/जीवन बीमा कवर दिया जाए।

WhatsApp Group Join Now