हरियाणा के गायक मासूम शर्मा के आवास में बदमाशों ने की फायरिंग, जान से मारने की धमकी
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के जींद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गायक मासूम शर्मा के आवास में घुसकर स्वजनों को मारने की धमकी देने व हवाई फायर करने की घटना सामने आई है। जुलाना थाना पुलिस ने भिवानी जिले के गांव खरक निवासी केहर खरककिया को नामजद सहित 50 अन्य के खिलाफ धमकी देने और हवाई फायरिंग करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव ब्राह्मणवास निवासी मासूम की भाभी निशा ने पुलिस जुलाना थाना को दी शिकायत में बताया गया है कि इसी 20 दिसंबर सुबह के समय 5 व्यक्ति आवास में घुस आए। इनमें से 3 के हाथ में पिस्तौल थी। इसके बाद हथियारबंद व्यक्तियों ने कहा कि अगर मासूम यहां पर नहीं है तो उसको बोल देना कि जान से उसे मार देंगे। उसका किस्सा ही खत्म करने की धमकी देकर आवाज लगाते हुए उनके कार्यालय की तरफ निकल गए।
जहां पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। देवर दीपक कार्यालय की तरफ गया तो देखा कि 15-20 गाड़ियों में हथियारों से लैस व्यक्ति सवार थे। इसके बाद परिवार के लोगों ने डायल 112 को सूचित कर दिया। जब तक पुलिस पहुंची तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।