home page

रंगोई नाले को पश्चिम दिशा में निकालने को लेकर विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने सीएम नायब सिंह सैनी को भेजा पत्र

 | 
MLA Bharat Singh Beniwal sent a letter to CM Nayab Singh Saini regarding diverting Rangoi drain to the west

mahendra india news, new delhi
सिरसा। ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र भेजकर रंगोई नाला की बुर्जी नंबर आरडी265000 से पश्चिम दिशा में अरनियावाली, शाहपुर बेगू और धिंगतानिया गांव की तरफ  निकालने की मांग की है। पत्र की कॉपी जिला उपायुक्त सिरसा व अधीक्षण अभियंता नहरी विभाग, सिरसा को भी प्रेषित की गई है।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक ने बताया कि रंगोई नाला जोकि अरनिया वाली गांव से होकर रन्धावा, निरबान, गुडिया खेड़ा से माधोसिंघाना होता हुआ ओटू हैड तक जाता है। निरबान गांव के पास हिसार घग्घर ड्रेन और रंगोई नाला दोनों मिल जाते हैं, जिससे गुडिया खेड़ा व माधोसिंघाना गांव में पानी का दबाव ज्यादा बन जाता है और गांव के डूबने का खतरा बना रहता है।

MLA ने सुझाव दिया कि अरनियावाली गांव के समीप बुर्जी नंबर आरडी265000 से पश्चिम दिशा में अरनियावाली, नेजिया खेड़ा, शाहपुर बेगू और धिंगतानिया गांव की तरफ  अगर निकाल दिया जाए या प्रस्तावित धिंगतानिया माइनर में मिला दिया जाए तो इन पांच से छ: गांव में पानी का वाटर लेवल जहां बहुत नीचा है, इनके वाटर लेवल में सुधार होगा तथा निरबान, गुडिया खेड़ा, माधोसिंघाना, रूपाना खुर्द, मानकदिवान व दड़बा गांव डूबने से बच जाएंगे। विधायक ने सीएम से आग्रह किया की जनता के हित के लिए इस काम को शीघ्र अति शीघ्र करवाया जाए।  

WhatsApp Group Join Now