home page

MLA शीशपाल केहरवाला ने किया गऊशाला की चारदिवारी व गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन

 | 
MLA Sheeshpal Keherwala inaugurated the construction work of boundary wall and lane of cowshed

Mahendra india news, new delhi
कालांवाली। कालांवाली MLA शीशपाल केहरवाला ने वीरवार को गांव अलीकां में मुख्यमंत्री खेत खलिहान योजना के तहत पंजमाला अलीकां रोड से लेकर लखा सिंह सुपुत्र मलकीत सिंह की ढाणी तक आईपीबी रास्ते व विधाय आदर्श नगर आवाम ग्राम योजना के तहत गऊशाला की चारदिवारी के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उनके साथ बाबा पूर्णदास, ज्ञान चंद सचिव, जेलासिंह, बहादर सिंह, नारायण सिंह, केवल सिंह, लखा सिंह, सरपंच अमित कुमार, रतन लाल, रोशन लाल सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर कालांवाली विधायक शीशपाल कंबोज ने कहा कि कालांवाली हलके में ग्रामीणांचल विकास के लिए वे सदैव तत्पर हंै।

ग्रामीणों की सेवा के लिए वे 24 घंटे तैयार हंै। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में हर वर्ग के लिए नीतियां बनाई गई थी। उनका प्रयास रहेगा कि कालांवाली हलके के विकास के लिए वे संघर्ष जारी रखेंगे और जनता से संबंधित जिन-जिन विकास कार्यों की डिमांड होगी, उन्हें पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

WhatsApp Group Join Now