home page

सिरसा जिले के गांव साहुवाला और चाडीवाल सहित 31 गांवों पर मेहरबान हुए एमएलए गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा

 | 
 सिरसा जिले के गांव साहुवाला और चाडीवाल सहित 31 गांवों पर मेहरबान हुए एमएलए गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा
mahendra india news, new delhi
हरियाणा में सिरसा के MLA एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि हम राजनीति नहीं करते जनसेवा करते है। जनसेवा के लिए ही राजनीति में आए है। इसी को लेकर क्षेत्र के 31 गांव और सिरसा के 31 वार्ड के लोग उनके  परिवार जैसे है। BJP नेता गोबिंद कांडा गांव साहुवाला और चाडीवाल में आयोजित सभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों और युवाओं के द्वारा जो भी मांग रखी उसे मौके पर पूरा किया।  लोग एक ही बात कह रहे थे कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें गोपाल कांडा जैसा विधायक मिला और एक विधायक के साथ दूसरा विधायक भी मिला है जो हर समय जनता की सुनवाई के लिए तैयार रहता है।

                 


वरिष्ठ BJP नेता गोबिंद कांडा का गांव ताजिया पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। ग्रामीणों की ओर से ट्रैक्टर का लंबा काफिला निकाला गया। सबसे आगे वाला ट्रैक्टर स्वयं गोबिंद कांडा ने चलाया। ग्रामीण ने गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के जयकारे लगाए। उन्हें ढोल नगाड़ों की थाप पर युवा नाचते गाते सभा स्थल तक ले गए। जहां पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने तय किया है कि क्षेत्र के सभी 31 गांवों के  श्मशान घाट में मुख्यद्वार,शेड और 11 फुट की भगवान शिव की  प्रतिमा का निर्माण करवाया जाएगा। साहुवाला और चाडीवाल में शैड का निर्माण पंचायत की ओर से कराया जा रहा है। इस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि इस श्मशान घाट में  विधायक की ओर से वाटर कूलर, लाइट और पार्क का निर्माण कराने के साथ-साथ दस बैंच भी लगवाई जाएंगी।
          

BJP नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि  जिन 31 गांव की ऐसी ढाणियां जहां अभी तक बिजली या पीने का पानी नहीं पहुंचा है, ऐसी ढाणियों में विधायक की ओर से बिजली व पेयजल की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि  साहुवाला और चाडीवाल में 21 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय और 21 लाख रुपये की लागत से जिम का हॉल बनवाया जाएगा। उन्होंने तीन सांझा खाल के निर्माण के लिए विधायक की ओर बनवाने की घोषणा की। उन्होंने  सिंचाई के लिए खाला निर्माण के लिए पाइप विधायक की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में नहर बंदी के दौरान पेयजल संकट बढ़ जाता है तो गोबिंद कांडा ने कहा कि पंचायत लिखकर भेजे इस कार्य को जल्द करवाया जाएगा। युवाओं ने वॉलीबाल किट की मांग की तो गोबिंद कांडा ने क्रिकेट,वालीबॉल और फुटबॉल किट देने की घोषणा की। दोनों गाँवों की जितनी मांग थी गोबिंद कांडा ने सब मांग मोके पर मंजूर कर दिया। दोनों गाँवो के सरपंच और ग्रामीणों ने कहा की SIRSA के MLA  गोपाल कांडा ने गाँवो में करोड़ो रूपये के विकास कार्य करवाए है। कांडा परिवार ने सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। वे कांडा परिवार के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ उनके साथी  इंद्रोष गुज्जर,सुरेंदर  मेहरिया,सुदेश पचार,लछमन गुज्जर, सुनील कुमार पूर्व पार्षद,पूर्व सरपंच जगजीत सिंह,रोहताश वर्मा पूर्व पार्षद और विजय यादव उपस्थित थे ।

इस अवसर पर वेद प्रकाश शर्मा सरपंच चाडीवाल,सरपंच रचना राव साहुवाला 2,राजरूप भोभिया सरपंच ताजिया, गुगन राम सरपंच अलीमोहम्मद,सत्यप्रकाश सरपंच नारायण खेड़ा,सुभाष बैनीवाल सरपंच कैरांवाली,जीतू राम जांगड़ा अरनियांवाली,सुरजीत सरपंच नेजियाखेड़ा,भुपेन्द्र राव साहुवाला-2,राय सिंह राव,भूपेंदर राव सरपंच, कृष्ण राव, महावीर राव, धर्मपाल राव,रविंदर राव,राहुल राव,तारा चंद,बलजीत राव  पूर्व सरपंच, नोरंग, प्रमोद राव,सुभाष जांगड़ा,जयवीर राव,विजय  राव,सतवीर राव,राजाराम चौकीदार,देवी लाल,जयवीर सिंह,बलबीर बैनीवाल,राजवीर बैनीवाल,विकास शर्मा,ईश्वर बैनीवाल,पृथ्वी बैनीवाल,रामेश्वर बैनीवाल,सतबीर बैनीवाल,राम सिंह सहित अन्य ग्रामीण  मौजूद थे।