सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग बोले यह जीत गोकुल सेतिया की नहीं, बल्कि सिरसा की जनता की होगी
पंजाब के लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह-राजा वडिंग ने कहा कि गोकुल सेतिया की टीम को कुछ लोग टिंगर टोली कहते हैं, लेकिन यह वही टोली है जिसने पिछले चुनाव में उनके विरोधियों को चुनौती दी थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया के समर्थन में सिरसा पहुंचे राजा वंडिग ने जगह-जगह जनसभाएं कीं और गोकुल सेतिया को विजयी बनाने के लिए लोगों से अपील की।
सिरसा विधानसभा में सभा को संबोधित करते हुए राजा वडिंग ने कहा कि यह टोली पैसे लेकर काम नहीं करती, बल्कि अपने खर्चे से गोकुल सेतिया के समर्थन में खड़ी है, क्योंकि उन्हें विश्वास है कि वह सिरसा का विकास कर सकते हैं। इसके बाद गोकुल सेतिया ने भी मंच पर आते ही जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मेरे नौजवान साथियों को लोग टिंगर टोली कहते हैं, लेकिन यह वही टोली है जिसने पिछले चुनाव में आपके पसीने छुड़ा दिए थे। अब यह टोली डर का प्रतीक बन गई है, क्योंकि वे जानते हैं कि यह लोग पैसे नहीं, बल्कि अपने समर्पण से राजनीति में हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने अपने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि जो नेता चुनाव जीतते ही गायब हो जाते हैं, उन्होंने सिरसा का कोई विकास नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में सडक़ों, सीवरेज, बिजली, पानी की समस्या जस की तस है।
उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे सिर्फ पैसे के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन सिरसा की जनता अब बिकाऊ नहीं रही। उन्होंने आगे कहा कि मेरी लड़ाई पैसे वालों के खिलाफ नहीं, बल्कि उन लोगों के खिलाफ है, जो राजनीति का उपयोग अपने फायदे के लिए करते हैं। मेरी प्राथमिकता सिरसा की जनता है, जिन्होंने हमेशा मुझे और मेरे परिवार को समर्थन दिया है।
उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें मौका दिया जाए और अगर वे विकास करने में असफल रहते हैं, तो जनता उन्हें दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंके। सभा के अंत में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि यह जीत गोकुल सेतिया की नहीं, बल्कि सिरसा की जनता की होगी। उन्होंने कहा कि गोकुल सेतिया के नेतृत्व में सिरसा का सर्वांगीण विकास होगा और यह जीत सिरसा के हर नागरिक की होगी। गोकुल सेतिया ने सभा के अंत में कहा कि आपकी मदद और समर्थन से हम इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे और सिरसा का भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे।