सिरसा में समाजसेवी कार्यों से मनाया सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जन्मदिन
mahendra india news, new delhi
सांसद दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा मीडिया कोर्डिनेटर प्रभुराम ने रविवार को समाजसेवी कार्यों से सांसद दीपेंद्र का जन्मदिन मनाया। प्रभुराम ने बताया कि सर्वप्रथम उन्होंने गौशाला में जाकर गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया। इसके बाद स्लम बस्तियों में जाकर वहां रह रहे लोगों को फलाहार व मिठाई का वितरण कर सांसद के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। प्रभुराम ने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा ऐसे नेता है,
जिन्होंने हमेशा जनता के हित के लिए प्रदेश में काम किया। जिस प्रकार कोरोना की दूसरी लहर के समय उन्होंने दिन रात मेहनत की व लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए व प्रदेश के हर तबके की आवाज को ऊपर तक पहुंचाने में सफल रहे। इसके बाद में किसान आंदोलन के दौरान जिस प्रकार उन्होंने डट कर किसानों का समर्थन व सेवा की उससे उनकी साफ छवि व जिदादिली को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता दीपेंद्र हुड्डा को आशीर्वाद देकर हरियाणा की बागडोर सौंपना चाहती है, क्योंकि हरियाणा की जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की साफ नियत तथा कार्यशैली पर पूरा विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और जनता टकटकी लगाए कांग्रेस शासनकाल की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल कर सत्त्ता में वापसी करेगी।
इस मौके पर गौरव कंबोज, नवीन, पारस कंबोज, नवदीप सिंह, गोरा शामा, लेखराज, जुवराज सिंह, रवींद्र मौजदीन, बलविंदर सिंह लकड़ांवाली सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
