मुकेश अंबानी की इस नई कंपनी का चला जादू, झटके में कमा लिए 14 हजार करोड़

Mahendra India News, New Delhi: मुकेश अंबानी की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल बीएसई से बाहर हो गई है. सिर्फ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ही कारोबार कर रही है. सोमवार को जियो फाइनेंशियल के शेयर में 110 मिनट में 9 फीसदी तक उछल गए. इस उछाल की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में करीब 14 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. साथ ही कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.
कंपनी का शेयर एनएसई पर 262 रुपये पर लिस्ट हुई थी. जिसके बाद कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम के बाद से कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिला. उसके बाद से जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 26 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.
कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी
आज जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 9 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 110 मिनट के भीतर 266.95 रुपये के साथ लिस्टिंग प्राइस को पार करते हुए नए लेवल पर पहुंच गया. लिस्टिंग डे के दिन कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सवेंज पर 262 रुपये पर आया था. उसके बाद लगातार लोअर सर्किट लग. रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान जियो फाइनेंशियल को लेकर जो घोषणाएं हुई, उसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. उसके बाद से कंपनी का शेयर 26 फीसदी से ज्यादा उछल गया है.
कंपनी के शेयरों की मौजूदा स्थिति
अगर बात मौजूदा स्थिति की करें तो कंपनी के शेयर दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर 3.41 फीसदी की तेजी के साथ 253.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 245.15 रुपये पर बंद हुआ था. वैसे कंपनी का शेयर 255.30 रुपये पर ओपन हुआ था. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और इजाफा देखने को मिल सकता है. कंपनी अब सिर्फ एनएसई पर ही ट्रेड करेगी. बीएसई से शुक्रवार से ट्रेडिंग को बंद कर दिया गया था.
करीब 14 हजार करोड़ रुपये का फायदा
कंपनी के शेयरों में इजाफा होने के कारण मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है. 110 मिनट में कंपनी के मार्केट कैप में करीब 14 हजार करोड़ रुपये की तेजी देखने को मिली है. जब कंपनी का शेयर 11 बजकर 05 मिनट पर 266.95 रुपये पर पहुंचा तो मार्केट कैप 1,69,634.459 करोड़ रुपये पर था. जबकि कंपनी का मार्केट कैप एक दिन पहले 1,55,781.560 करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में 13,852.899 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.