बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के कारण का लगा पता, इस वजह से हुई थी अंसारी की मौत
mahendra india news, new delhi
उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के कारण का पता चल गया है। अंसरी की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ने से ही हुई थी। अंसरी की मौत के कारण का पता विसरा रिपोर्ट में भी ये बात स्पष्ट हो गई है।
जानकारी के अनुसार बांदा के DM ने इससे संबंधित जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। बांदा डीएम राजेश कुमार ने करीब 5 माह तक चली जांच करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी है। लखनऊ भेजी गई विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार CCTV फुटेज और बैरक की जांच के अलावा खाने की जांच रिपोर्ट का भी अध्ययन किया गया.
पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari Death की 28 मार्च को बांदा जेल में मौत हो गई। रात में तबियत बिगड़ने के बाद माफिया मुख्तार को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहां उसका ईलाज के दौरान निधन हो गया था ।