home page

SIRSA में जलभराव से निपटने के लिए नगर परिषद व पीएचईडी की टीमें मैदान में

 | 
Municipal Council and PHED teams in the field to deal with waterlogging in SIRSA
Mahendra india news, new delhi

SIRSA में बरसात के मौसम को देखते हुए जल निकासी को लेकर नगर परिषद और जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की टीमें दिन-रात काम कर रही हैं। शहर में जलभराव की समस्या से शीघ्र निपटने के लिए नगर परिषद के कर्मचारी मोर्चा संभाले हुए हैं। 

ADC वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि शहर में पानी की निकासी के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को अतिरिक्त पंप सेट की व्यवस्था करने और प्रत्येक मशीन को बरसात के समय तुरंत लगातार चालू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव रोकना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। साथ ही नगर परिषद व जनस्वास्थ्य विभाग को आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं। वहीं नगर परिषद के कर्मचारी जलनिकासी कार्य में जुटे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सुरखाब डिस्पोजल पर जनस्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सक्रिय है। यहां पंपिंग व्यवस्था लगातार चल रही है और पानी की निकासी बिना किसी बाधा के जारी है। वहीं, गवर्नमेंट मॉडल स्कूल के पास लगाया गया पीएचईडी का पंपिंग सेट भी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है। इस क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मशीनें लगातार संचालित हो रही हैं। जनता भवन रोड पर भी नगर परिषद का डिस्पोजल चल रहा है और कर्मचारी जल निकासी सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा, कंगनपुर रोड पर स्थित जनस्वास्थ्य विभाग का डिस्पोजल सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। यहां भी पानी की निकासी में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है।

ADC वीरेंद्र सहरावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए पंप सेट और मोटरों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि किसी भी पंप सेट या मोटर को खराब हालत में न रहने दिया जाए। सभी उपकरणों की समय-समय पर जांच की जाए ताकि पंप सैट लगातार सुचारू रूप से कार्य करते रहें। मशीन की कार्यक्षमता पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now