home page

गौभक्त और अनुशासनप्रीय थे मुरलीधर गोयल कांडा, पूरा जीवन आरएसएस में रहकर देश और समाज की सेवा की: कांडा

 | 
Murlidhar Goyal Kanda was a cow devotee and a disciplinarian, he served the country and society by staying in RSS all his life: Kanda

mahendra india news, new delhi
गौभक्त और अनुशासनप्रीय थे मुरलीधर गोयल कांडा। उन्होंने पूरा जीवन आरएसएस में रहकर देश और समाज की सेवा की। सन् 1948 और सन् 1975 में प्रतिबंध लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। क्योंकि उस समय श्री मुरलीधर कांडा सिरसा के संघ संचालक थे। यह बात सोमवार को उनकी 48 वीं पुण्यतिथि पर रानियां रोड स्थित कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में श्रद्धासुमन भेंट करते हुए अनेक जागरुक लोगों ने कही।

इस अवसर पर गोबिन्द कांडा सहित सैंकड़ो लोगों ने एडवोकेट मुरलीधर कांडा के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी और उनके द्वारा किए गए गौ रक्षा के कार्यों को याद किया।  इस अवसर पर पुराने समय को याद करते हुए जय सिंह कुसुंभी जिलाध्यक्ष हलोपा ने बताया कि 1 फरवरी 1967 को बाबू मुरलीधर कांडा दिल्ली में गौ रक्षा सत्याग्रह में शिरक्त करने गए थे और गौरक्षा आंदोलन में भाग लेने के कारण उन्हें दो महीने तिहाड़ जेल में रहना पड़ा। मुरलीधर कांडा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वीर शांति स्वरूप चेयरमैन नगर परिषद सिरसा ने कहा कि मुरलीधर गोयल कांडा वरिष्ठ वकील थे।

उन्होंने वकालत के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए और सदैव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सिद्धांतो पर अडिग रहे । मुरलीधर कांडा ने 1926 मे आर एस एस की शाखा में जाना आरम्भ किया। आपातकाल के विरुद्ध मुरली धर कांडा एक साल से अधिक समय तक हिसार व सिरसा जेल मे रहे। महाराजा अग्रसेन स्कूल चैरिटेबल अध्यक्ष अनिल गनेरीवाला ने कहा कि भले ही आज बाबू मुरलीधर कांडा  हमारे बीच नहीं पर उनके संस्कार और उनके द्वारा जगाई गई समाज सेवा की ज्योत को उनके परिवारजनो ने आज भी रोशन किया हुआ है। इस अवसर संजय गोयल प्रधान अग्रवाल सभा, अश्वनी बंसल, अजय जैन, पूनम सेठी, अलीशाबा, अनिल सर्राफ, इंदोश गुज्जर, सुदेश पचार, राणा सरपंच, हरपेज गिल, मीता गिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।