home page

माधोसिंघाना गांव में नाबार्ड बैंक और इफको कंपनी की तरफ से महिलाओं व किसानों को दी बैंक संबंधी योजनाओं की जानकारी

 | 
NABARD Bank and IFFCO Company provided information on bank related schemes to women and farmers in Madhosinghana village
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माधोसिंघाना, सिरसा में भारत सरकार के नाबार्ड बैंक और इफको कंपनी की तरफ  से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिरसा के चेयरमैन श्रवण बैनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नाबार्ड के चीफ  जनरल मैनेजर निवेदिता तिवारी, जीएम नाबार्ड माया देवी, जीएम नाबार्ड रोबिन सिंह, डीडीएम नाबार्ड स्वरदीप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुष्पेंद्र और आईएफएफडीसी से वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। 

NABARD Bank and IFFCO Company provided information on bank related schemes to women and farmers in Madhosinghana village
नाबार्ड के चीफ  जनरल मैनेजर निवेदिता तिवारी ने बैंक से मिलने वाली अनेक लाभकारी योजनाओं, बैंक लोन, सब्सिडी की जानकारी दी। महिलाओं और किसानों के  लिए भी बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं, जिनके बारे में आम लोगों को जानकारी नहीं होती है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड महिला दस्तकारों को आर्थिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए सहयोग दे रहा है। विष्णु जीविका सेल्फ हेल्प गु्रप जैसी पहल महिलाओं को स्वावलंबी बना रही हैं। नाबार्ड की योजनाएं वित्तीय सहायता, कौशल विकास और बाज़ार उपलब्धता में तेजी लाकर महिला सशक्तीकरण को मजबूत कर रही हैं। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों व गृहणियों को लगातार आगे बढ़ने के पे्ररित करें, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े होकर अपना व परिवार का मान बढ़ाएं। जीएम नाबार्ड माया देवी ने नाबार्ड एवं उद्यान विभाग द्वारा किसानों को दी जाने वाली योजनाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। 

NABARD Bank and IFFCO Company provided information on bank related schemes to women and farmers in Madhosinghana village

उन्होंने कहा कि नाबार्ड एक शीर्ष विकास वित्त संस्थान के रूप में नाबार्ड ग्रामीण विकास में शामिल विभिन्न वित्तीय संस्थानों और सहकारी समितियों को वित्तीय सहायता और सहायता प्रदान करके कार्य करता है। यह व्यक्तिगत किसानों को सीधे ऋण नहीं देता है। नाबार्ड स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न पहलों और योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास और कृषि को बढ़ावा देता है। इस मौके पर अनेक महिलाओं व किसानों को स मानित भी किया गया। कार्यक्रम के पश्चात स ाी को प्रसाद वितरित किया गया।

WhatsApp Group Join Now