home page

कालांवाली में नगरपालिका चुनाव : 29 जून को मतदान व 30 को होगी मतगणना : राजेंद्र कुमार

 | 
Nagarpalika elections in Kalanwali: Voting on June 29 and counting on June 30: Rajendra Kumar
mahendra india news, new delhi

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कालांवाली नगरपालिका के चुनाव की घोषणा कर दी है। अध्यक्ष और सभी वार्डों के सदस्यों के लिए 29 जून को चुनाव करवाया जाएगा। नामांकन पत्र 10 जून से 16 जून तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। रिटर्निंग अधिकारी नगरपालिका कालांवाली एवं उप मंडल अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 11 और 15 जून को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन दाखिल नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए नामांकन एसडीएम कार्यालय कालांवाली में लिए जाएंगे। इसी प्रकार सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 1 से 8 तक के लिए तहसील कार्यालय कालांवाली व वार्ड 9 से 16 के सदस्य पद के लिए नामांकन तहसील कार्यालय में स्थित ई दिशा केंद्र में भरे जाएंगे।


रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 17 जून को सुबह 11:30 बजे से होगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 जून को दोपहर 3 बजे तक है। उसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 29 जून को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। री-पोल न होने की स्थिति में मतगणना का कार्य 30 जून को प्रात: 8 बजे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में करवाया जाएगा। यदि री-पोल हुआ तो मतगणना 02 जुलाई को होगी।