home page

सीडीएलयू कुलपति का नामधारी संगत ने किया आभार प्रकट, सतगुरु राम सिंह सभागार नामकरण पर जताया धन्यवाद

 | 
Namdhari Sangat expressed gratitude to CDL University Vice Chancellor, expressed thanks for naming the auditorium as Satguru Ram Singh
mahendra india news, new delhi

सिरसा शहर स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में 'सतगुरु राम सिंह सभागार के नामकरण के उपलक्ष्य में आज नामधारी संगत का एक शिष्टमंडल कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई  से भेंट करने विश्वविद्यालय पहुँचा और उनका आभार व्यक्त किया और कहा की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिश्नोई के विशेष प्रयासों से यह संभव हो पाया । शिष्टमंडल ने कुलपति को सम्मानित करते हुए कहा कि यह निर्णय नामधारी पंथ और समाज के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि  चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन, सामाजिक जागरूकता और स्वदेशी के प्रेरणास्रोत सतगुरु राम सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल का नाम 'सतगुरु राम सिंह सभागार  रखने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सतगुरु राम सिंह जी केवल धार्मिक संत नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उनका जीवन राष्ट्रप्रेम, अनुशासन, सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा देता है। यह सभागार नई पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक विरासत और प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों से जोड़ने का माध्यम बनेगा।
इस अवसर प्रोफेसर असीम मिगलानी , कार्यकारी अभियंता राकेश गोदारा सहित संगत की ओर से सूबा बलजीत सिंह, डॉ. हीरा सिंह गांधी, प्रधान जसपाल सिंह, माता चंद कौर वैल्फेयर एंड जस्टिस कमेटी के मास्टर सुखदेव सिंह, संत मुख्तियार सिंह, शिक्षाविद संत पलविंदर सिंह उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि यह नामकरण निर्णय सतगुरु के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा।इस मौके पर सरपंच सविंदर सिंह संतनगर, बीबी दलजीत कौर, मनजीत कौर, सुखप्रीत कौर तथा रणजीत कौर सहित अनेक श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।