home page

सिरसा में नानी बाई रो मायरो आज से, कथावाचक जया किशोरी करेगी प्रवचन

 | 
 जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता
mahendra india news, new delhi

श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट एवं श्रीमती सोनाली झूंथरा मैमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में  आज गुरुवार यानि 4 सितंबर से सिरसा में हिसार रोड स्थित निशुराराज रिसोर्ट में "नानी बाई रो मायरो" का आयोजन किया जा रहा है। 


इस बारे में कथा के आयोजक राजकुमार शर्मा एवं चंद्र झूथरा ने बताया कि विश्वविख्यात कथावाचक जया किशोरी जी सभी भक्तों के सम्मुख कथा का गुणगान करेंगी। उन्होंने बताया कि कथा का समापन 6 सितंबर को होगा। तीन दिवसीय इस कथा का समय शाम 3 बजे से 6‌ बजे तक का रखा गया है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि "नानी बाई रो मायरो" के पावन गुणगान में पहुँचकर भगवान श्री कृष्ण की अनुकंपा प्राप्त करें।


जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता , पश्चिम बंगाल में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में जया शर्मा के रूप में हुआ था। उनकी एक बहन हैं जिनका नाम चेतना शर्मा है, जया किशोरी को अध्यात्म और संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मान और पुरस्कार मिले हैं। प्राचीन ज्ञान और समकालीन जीवन के बीच की खाई को पाटने की उनकी क्षमता ने जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रभावित किया है