home page

शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए नरेश बजाज सम्मानित

 | 
Naresh Bajaj honored for his outstanding contribution in the field of education

mahendra india news, new delhi
सिरसा। माता हरकी देवी गु्रप ऑफ  इंस्टीट्यूट एवं एनआईएसए द्वारा आयोजित एजु कन्क्लेव-25 में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सिरसा के नरेश बजाज को सम्मानित किया गया। नरेश बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षकों को नए शिक्षण कौशल, डिजिटल और नवाचार आधारित शिक्षा तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के विचार सुनने का अवसर मिला।

इससे शिक्षकों को अपनी कक्षा शिक्षण पद्धति को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का एक बड़ा लाभ यह रहा कि शिक्षकों को अन्य शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों और शिक्षा विशेषज्ञों से संवाद और नेटवर्किंग का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि ऐसे मंच शिक्षकों के पेशेवर विकास, अनुभव सांझा करने और भविष्य में सहयोग के नए रास्ते खोलते हैं।

एजु कन्क्लेव-2025 ने शिक्षकों को न केवल ज्ञानवर्धन का अवसर दिया, बल्कि उन्हें प्रेरणा, आत्मविश्वास और सम्मान भी प्रदान किया। यह आयोजन शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुआ, जो आने वाले समय में छात्रों और समाज दोनों के लिए लाभकारी होगा।

WhatsApp Group Join Now

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने डायरेक्टर कुलदीप कौर आनंद, कुलभूषण शर्मा, पंकज सिडाना, अमित मेहता, रंजीत कंबोज और पूरी टीम का आभार जताया।