नासा ने आधिकारिक वेबसाइट पर सेटैलाईट इमेज ने पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की असलियत बयां किया
हरियाणा में कम, पंजाब में ज्यादा जली धान की पराली
mahendra india news, new delhi
पराली जलाने की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अब नासा ने पराली जलाने को लेकर बड़ा उजागर किया है। नासा की आधिकारिक वेबसाइट पर सेटैलाईट इमेज ने पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की असलियत बयां किया गया है।
आपको बता दें कि नासा की वेबसाइट में पराली जलाने के मामले पंजाब में haryana से दोगुने से भी ज़्यादा दिखाई दे रहे हैं। जबकि हरियाणा में एक्टिव फायर के केस पंजाब से आधे से भी कम हैं। पंजाब सरकार लगातार पंजाब में कम पराली जलाने का दावा करती है।
आपको ये भी बता दें कि delhi सरकार भी haryana पर ज्यादा पराली जलाने का आरोप लगाती रही है, जोकि पूरी तरह निराधार है। इसकी पुष्टि नासा की वेबसाइट पर सेटैलाईट इमेज से भी हो चुकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार प्रदेश में किसानों को पराली न जलाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है और किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।