नाथूसरी चौपटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
mahendra india news, new delhi
नाथूसरी चौपटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी से 10,000 रुपये बरामद,
न्यायिक हिरासत मे भेजा
S H O नाथूसरी चौपटा नि0 राजकुमार ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता अमित कुमार पुत्र सतपाल निवासी गिगोरानी, जिला सिरसा की शिकायत पर अभियोग संख्या 275
दिनांक14.10.2024 धारा 316(2), 318(4), 3(5) BNS व 24 Emigration Act दर्ज किया गया था। जिसमे उसके रिश्तेदारों.सुभाष पुत्र महावीर,. सीमा पत्नी महावीर निवासीगण गांव नथौर. राकेश पुत्र बलवंत ,सुनीता पत्नी राकेश
व प्रमोद पुत्र राकेश वासीयान खारिया व परिचितों ने मलेशिया और फिर सिंगापुर में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर करीब 11 लाख रुपये की ठगी की।
शिकायत के अनुसार, आरोपीगण ने विभिन्न बैंक खातों और UPI के माध्यम से रुपये वसूलने के बाद उसे मलेशिया भेजा, जहां मेडिकल और वीजा प्रक्रिया के नाम पर समय बिताया गया, लेकिन न नौकरी मिली और न ही वीजा। बाद में उसे भारत वापिस भेज दिया गया और बार-बार फ्लाइट व वीजा का बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे ।
जांच के दौरान कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी प्रमोद को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से LOC के आधार पर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से नकदी और पासपोर्ट बरामद हुआ।ताज़ा कार्रवाई में 13 .07. 2025 को आरोपी नवीन पुत्र संजय उर्फ सुंडा वासी जैजेवन्ती, जिला जींद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से ठगे हुए 10,000 रुपये नकद बरामद किये गये आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
