home page

डिंग में राष्ट्रीय विजेता खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत, विजय जुलूस निकाला

 | 
National champions were accorded a grand welcome in Ding, with a victory procession

mahendra india news, new delhi
सतलुज पब्लिक स्कूल, भावदीन के हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट के राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान में डिंग क्षेत्र में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भावदीन से रिंग रोड होते हुए आसपास के कई गांवों में विजयी जुलूय निकाला गया। जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर खिलाडिय़ों का स्वागत किया।

कार्तिक शर्मा डिंग रोड, अमृतवीर सिंह ढाणी खुहवाली व प्रिंस कुमार नरेल खेड़ा इन खिलाडिय़ों का चयन जर्मनी वल्र्ड चैंपियनशिप-2026 के लिए हुआ है, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कार्यक्रम में आदमपुर से समाजसेवी हुनामल करेशिया दाधीच को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

साथ ही सतपाल दाधीच, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा प्रांतीय दाधीच ब्राह्मण सभा (आदमपुर) भी मौजूद रहे। हुनामल करेशिया दाधीच ने खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा कोच एवं स्कूल स्टाफ  को शॉल ओढ़ाकर सम्मान प्रदान किया। उन्होंने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि खेल न केवल मनुष्य को शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते हैं। खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हंै, यदि युवा किसी भी खेल, जिसमें उनकी रूचि है, उसके प्रति समर्पित भाव से खेलते हंै तो सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में कोच सुरजीत सिंह के योगदान की सराहना की गई।