नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा में राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद एक दिवसीय कौशल कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा के सिरसा में नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा में राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा एक दिवसीय कौशल आधारित प्रमाण पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा से संबंधित छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करवाया गया।
कॉलेज प्राचार्या डॉ0 पूनम मिगलानी ने बताया कि वर्तमान समय कौशल आधारित शिक्षा का है और कौशल को व्यक्ति के अपने हुनर, योग्यता व मेहनत के द्वारा ही विकसित या प्राप्त कर सकता है। इसके माध्यम से छात्रों को व्यवसायिक प्रशिक्षण की जानकारी देने के साथ साथ उन्हें कौशल विकास के महत्व को भी समझाया गया और उन्हें आत्मनिर्भर के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण शिक्षा प्राइवेट लिमिटिड के ऑपरेशन सीनियर एजुकेटिव श्रीमान विष्णु के द्वारा पंजीकरण व कोर्स से संबंधित सभी प्रकार के दिशा व निर्देश छात्रों को प्रदान किए गए। उनके साथ सदस्यों के रूप में श्रीमान लव, श्रीमान आयुष व श्रीमान सूरज भी उपस्थित थे। उसके बाद छात्रों के दस्तावेज की जांच कर उनका पंजीकरण सुनिश्चित किया गया।
इस कार्यक्रम से प्राप्त प्रमाण पत्र का प्रयोग छात्र रोजगार के रूप में सुनहरे भविष्य के लिए कर सकेंगे। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा निकाली गई विभिन्न रोजगार की भर्तियों में पांच अंक अतिरिक्त प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक व बढ-चढ कर भाग लिया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन अकादमी कमेटी के इंचार्ज श्रीमती अमृतपाल के द्वारा किया गया। इसके साथ ही बाहर से राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद, टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया व छात्रों के सुनहरे भविष्य की कामना की।