home page

नैशनल इंश्योरेंस कंपनी सिरसा ने धूमधाम से मनाया कंपनी का 120वां स्थापना दिवस

 
National Insurance Company Sirsa celebrated the 120th foundation day of the company with great pomp
 | 
 National Insurance Company Sirsa celebrated the 120th foundation day of the company with great pomp

mahendra india news, new delhi
 नैशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी सिरसा की ओर से शुक्रवार को कम्पनी का 120वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। परामर्शदाता संजय गर्ग ने बताया कि सर्वप्रथम व्यवसायिक कार्यालय सिरसा के प्रभारी वी के गुम्बर ने स्टाफ सदस्यों व ग्राहकों के साथ मिलकर केक काटा गया और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी गई।

इस उपलक्ष्य पर व्यवसायिक कार्यालय सिरसा की ओर से एक ग्राहक जागरूकता एवं सहायता/परामर्श कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे ग्राहकों एवं आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के मोटर वाहन, स्वास्थ्य, दुर्घटना, सामाजिक सुरक्षा उत्पादों जैसे कि नैशनल राजराजेश्वरी महिला स्वतंत्रता पॉलिसी, नैशनल यंग इंडिया मेडिक्लैम पॉलिसी, जनता व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी, नैशनल टीचर सुरक्षा पॉलिसी, अमत्र्य शिक्षा पॉलिसी एवं ग्रहस्वामी बीमा पॉलिसी इत्यादि की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राहकों के दावों पर भी परामर्श दिया गया।

कम्पनी के विभिन प्रकार के सामाजिक सुरक्षा सम्बन्धी उत्पादों के प्रचार के लिए ऑटो रिक्शा पर बैनर लगा कर जानकारी दी गयी। जानकारी देते हुए व्यवसायिक कार्यालय सिरसा के प्रभारी वी के गुम्बर ने बताया कि आज हम कम्पनी का 120वां स्थापना दिवस मना रहे हैं एवं कम्पनी के देश भर में फैले लगभग 800 से अधिक कार्यालयों में यह आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

नैशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी देश की सबसे पुराणी एवं अग्रणी कंपनी है, जिसकी स्थापना 5 दिसंबर 1906 में हुई थी। इसका प्रधान कार्यलय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित है और 1906 से आज तक यह देश-विदेश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। नैशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी का सिरसा कार्यालय इलाके के लोगों को विभिन प्रकार के दावा एवं बीमा  सम्बन्धी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर भंडारा भी लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विनोद गुम्बर मुख्य व्यवसायिक प्रबन्धक, सतीश रहेजा सहायक प्रबंधक, ज्योति कटारिया प्रशासनिक अधिकारी के अलावा कर्मचारी अजय कुमार, कुलदीप म्हण, श्रीनिवास, परामर्शदाता संजय गर्ग, गुलशन मेहता, भूपिंदर सिंह, नरेंदर भाटिया, टिंकू विज, विशाल सेठी, संदीप सिंह एवं समन कम्बोज मौजूद रहे।